नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad) में शराब ( liquor) के गोदाम से सप्लाई के लिए निकला मिनी ट्रक (truck) शराब ( liquor) समेत लूट लिया गया. लेकिन लुटेरों का प्लान कामयाब नहीं हो पाया, क्योंकि ट्रक पलट गया. मामला शहर कोतवाली से लेकर गाजियाबाद (Ghaziabad) के टीला मोड़ इलाके तक जुड़ा हुआ है. ट्रक (truck) पलटने से पूरे रोड पर शराब ( liquor) की बोतलें फैल गई थीं, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
ट्रक गाजियाबाद (Ghaziabad) के शहर कोतवाली इलाके के गोदाम से रवाना हुआ था. लेकिन रास्ते में इसमें कुछ अन्य लोग सवार हो गए और उन्होंने ट्रक (truck) ड्राइवर को रास्ते में उतार दिया. इसके बाद ट्रक लेकर आरोपी फरार हो गए. मगर जैसे ही ट्रक को लेकर आरोपी टीला मोड़ थाना क्षेत्र के रिस्तल गांव के पास पहुंचे, वैसे ही अचानक ट्रक पलट गया. बस फिर क्या था, रोड पर शराब ( liquor) की बोतलें फैल गईं. घबराहट के चलते आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. माना जा रहा है कि कुछ शराब ( liquor) के शौकीन लुटेरों ने ही इस करतूत को अंजाम दिया होगा.
ये भी पढ़ें-शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, बीयर और अंग्रेजी शराब बरामद
शराबियों की लग सकती थी भीड़
बताया जा रहा है कि ट्रक (truck) में जीपीएस लगा हुआ था और लूट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी लगातार ट्रक (truck) का पीछा कर रही थी. लेकिन इसी बीच ट्रक पलट गया और आरोपी मौके से फरार हो गए. वक्त पर अगर पुलिस नहीं पहुंचती तो मौके पर शराबियों की भीड़ लग सकती थी. क्योंकि रोड पर शराब ( liquor) की बोतलें बिखरी हुई थी.
ये भी पढ़ें-शराब तस्करी का आरोपी हिरासत में, 850 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
इस समय राजधानी से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में शराब ( liquor) के शौकीन शराब के लिए परेशान हैं. गाजियाबाद (Ghaziabad) में तो जगह-जगह शराब ( liquor) की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. इस बीच रोड पर बिखरी हुई शराब ( liquor) देखकर किसी भी शराबी का मन ललचा सकता था. मगर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोतलों को समेट दिया और ट्रक को मौके से हटा दिया है. मामले की जांच और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात पुलिस कह रही है. रोड पर पलटे हुए मिनी ट्रक और बिखरी हुई शराब ( liquor) की बोतलों का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-बदरपुर पुलिस ने शराब तस्करी के आरोपी को किया गिरफ्तार