ETV Bharat / city

कम हुई आलू की पैदावार, किसान बोले 'नहीं निकलती है पूरी लागत' - आलू की पैदावार पर बोले किसान

ईटीवी भारत को आलू की खेती करने वाले किसान ने बताया कि इस बार पहले से कम आलू की पैदावार हुई है. तो वहीं दूसरी और उनको अपनी लागत भी नहीं मिल पाती है.

Talk to the farmer who cultivates potato
इस बार कम हुई आलू की पैदावार, किसान बोले इसके बावजूद नहीं मिलती है पूरी लागत
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 4:22 PM IST

नई दिल्ली : पिछले साल के मुकाबले इस साल आलू की पैदावार में काफी कमी आई है. इस बार कम पैदावार ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें और बढ़ा दी हैं. कम पैदावार होने और सही भाव न मिलने से भी किसान परेशान हैं. आलू की खेती करने वाले किसान का कहना है कि इस बार उनकी आलू की फसल में जितनी लागत लगी है. उनको वह भी निकालना मुश्किल लग रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने किसान से बातचीत की है.

गाजियाबाद के किसान.

ये भी पढ़ें: नारी तू नारायणी: पहले खुद बनी स्वावलंबी, फिर महिलाओं को दिया रोजगार


ईटीवी भारत को किसान विकास त्यागी ने बताया कि उनकी आलू की फसल लगभग 4 महीने में तैयार होती है. इसके साथ ही इस बार मौसम की वजह से कम आलू की पैदावार हुई है, लेकिन वहीं दूसरी ओर उनकी जो लागत और मजदूरी है वह भी नहीं मिल पाती है .

कृषि कानूनों को लेकर बोले किसान

किसान ने बताया कि आलू की फसल लगाने के समय उनकी लागत 50 हजार थी और अब मजदूरी लगाकर 55 से 56 हजार रुपये का पूरा खर्च आएगा, लेकिन जब वह इस फसल को बाजार में बेचेंगे तो उनको मुश्किल से 50 से 55 हजार रुपये मिल पाएंगे.

नई दिल्ली : पिछले साल के मुकाबले इस साल आलू की पैदावार में काफी कमी आई है. इस बार कम पैदावार ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें और बढ़ा दी हैं. कम पैदावार होने और सही भाव न मिलने से भी किसान परेशान हैं. आलू की खेती करने वाले किसान का कहना है कि इस बार उनकी आलू की फसल में जितनी लागत लगी है. उनको वह भी निकालना मुश्किल लग रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने किसान से बातचीत की है.

गाजियाबाद के किसान.

ये भी पढ़ें: नारी तू नारायणी: पहले खुद बनी स्वावलंबी, फिर महिलाओं को दिया रोजगार


ईटीवी भारत को किसान विकास त्यागी ने बताया कि उनकी आलू की फसल लगभग 4 महीने में तैयार होती है. इसके साथ ही इस बार मौसम की वजह से कम आलू की पैदावार हुई है, लेकिन वहीं दूसरी ओर उनकी जो लागत और मजदूरी है वह भी नहीं मिल पाती है .

कृषि कानूनों को लेकर बोले किसान

किसान ने बताया कि आलू की फसल लगाने के समय उनकी लागत 50 हजार थी और अब मजदूरी लगाकर 55 से 56 हजार रुपये का पूरा खर्च आएगा, लेकिन जब वह इस फसल को बाजार में बेचेंगे तो उनको मुश्किल से 50 से 55 हजार रुपये मिल पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.