नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अंधविश्वास की इंतहा देखने को मिली है. 6 साल के मासूम की मौत हुए 3 दिन बीत चुके हैं, लेकिन परिवार ने उसका अंतिम संस्कार नहीं किया है. परिवार को यकीन है कि बच्चा दोबारा जिंदा हो जाएगा.
परिवार किसी से बात नहीं कर रहा. बताया ये जा रहा है कि एक सपेरे ने दावा किया है कि वो बच्चे को दोबारा जिंदा कर देगा. फिलहाल मामले में पुलिस भी परिवार को समझाने की कोशिश कर रही है.
सपेरे ने बच्चे को जिंदा करने का किया दावा
मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के निठोरा इलाके का है. जहां पर 6 साल के मासूम बच्चे की मौत हो चुकी है. 3 दिन पहले उसे सांप ने काट लिया था और बच्चे की मौत हो गई थी. लेकिन बच्चे की लाश को परिवार अभी भी अपने घर में एक बिस्तर में रख कर बैठा हुआ है. उसके आसपास रिश्तेदार भी आ गए हैं, लेकिन अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा.
दावा किया जा रहा है कि एक सपेरे ने बच्चे को दोबारा जिंदा करने की बात कही है. हालांकि अभी तक परिवार ने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है. पुलिस ने भी परिवार से बात करने की कोशिश की, लेकिन परिवार ने कहा है कि वह बात नहीं करना चाहते.
स्थानीय पुलिस का कहना है कि वैसे तो मामला पारिवारिक है लेकिन अगर बच्चे का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है तो पुलिस इस मामले में दखल देकर अंतिम संस्कार करवाएगी.