नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर इलाके में गन्ने के खेत में आग लगने से एक किसान का नुकसान हो गया. किसान का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने आरोप लगाया है कि बिजली के तार व्यवस्थित नहीं होने से हादसा हुआ और फसल जल गई.
जिला पंचायत सदस्य विकास कुमार का कहना है कि सुनाना गांव में बिजली की तारे ठीक से व्यवस्थित नहीं है. जिसकी वजह से हादसा हुआ. तेज हवा चलने से बिजली की तार खेत पर जा गिरी. जिससे खेत में आग लग गई और किसान इंद्राज का बड़ा नुकसान हो गया. उनका कहना है कि इस विषय में पहले भी शिकायत की गई है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. इससे किसानों में गुस्सा बढ़ रहा है.
किसानों की बढ़ रही चिंता
लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, नहीं तो दूसरी फसलों में भी आग लग सकती थी. लोगों की सूझबूझ से ये आग तो दूसरे खेतों तक नहीं पहुंची. लेकिन किसानों की चिंता इस बात की है, कि दोबारा ऐसा हादसा होने पर उनका भी बड़ा नुकसान हो सकता है.
मुख्यमंत्री को करेंगे शिकायत
लोगों का कहना है कि किसान मिलकर मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत करेंगे. किसानों को पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनकी समस्या सुनेंगे और जल्द समस्या का समाधान होगा.