नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी गेट पर चल रहे किसान आंदोलन स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
लगभग 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि आग लगने का क्या कारण रहा. आंदोलन में दमकल विभाग की गाड़ियां पहले से ही मौजूद थे. जिन्होंने तुरंत आग पर काबू पा लिया. झाड़ियों में आग लगते ही तुरंत आसपास भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई. भीड़ को पुलिस द्वारा हटाया गया.