नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस का संक्रमण अब भारत मे भी पहुंच चुका है. इससे बचाव को लेकर सरकार की तरफ से विभिन्न दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. वहीं स्कूलों में भी इस खतरनाक वायरस का असर साफ दिखाई पड़ रहा है. बच्चे मास्क पहनकर स्कूल पहुंच रहे हैं. स्कूल में भी उन्हें कोरोना वारयस से बचाव के उपायों को लेकर जागरूक किया जा रहा है.
स्कूम में हैंडवॉश और सेनेटाइजर की व्यवस्था
वसुंधरा स्थित विद्या बाल भवन पब्लिक स्कूल में इसे लेकर खास एहतियात बरती जा रही है. स्कूल के प्रिंसिपल निशांत शर्मा ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं और स्टाफ को मास्क पहनने के साथ ही सैनेटाइजर के इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही स्कूल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए जगह-जगह हैंडवॉश और सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है.
कोरोना वायरस पर टीचर कर रहे जागरूक
स्कूल के हर क्लास में टीचर बच्चों को कोरोना वायरस से बचने के लिए ये उपाय बता रहे है-
- मास्क का इस्तेमाल करें.
- एक दूसरे से हाथ मिलाने से बचें.
- एक दूसरे को गले न लगाएं.
- अपना टिफिन भी अन्य छात्रों के साथ शेयर न करें.
- हैंडवाश भी समय समय पर करें.