नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी गेट पर चल रहे किसानों के धरने में रविवार को जामिया के विद्यार्थी पहुंच गए. इन्हें किसानों ने आंदोलन में शामिल होने से रोक दिया. इनको पुलिस की मौजूदगी में वापस लौटा दिया गया.
यह नहीं है राजनीतिक मंच
किसानों ने साफ कर दिया है कि वह किसी को आंदोलन में राजनीतिक रोटियां नहीं सेकने देंगे. उन्होंने कहा कि जामिया के विद्यार्थी यहां पर राजनीतिक माहौल बनाने के लिए आए थे. वह मंच पर जाना चाहते थे, लेकिन उनको पहले ही पहचान लिया गया और वापस जाने को कह दिया गया. हालांकि, शुरुआत में विद्यार्थी नहीं माने, तो नोकझोंक भी देखने को मिली. पुलिस ने माहौल शांत कराया और स्थिति को काबू किया.
पढ़ेः कृषि कानूनों की वापसी और MSP पर कानून, नहीं तो आंदोलन रहेगा जारी: राकेश टिकैत
जामिया हिंसा को एक साल पूरा
बता दें जामिया हिंसा को एक साल पूरा हो गया है. ऐसे में किसानों के आंदोलन के बीच पहुंचकर जामिया के विद्यार्थी, क्या करना चाहते थे, यह साफ नहीं है. जामिया के विद्यार्थियों की मौजूदगी ने माहौल को थोड़ी देर के लिए गर्म जरूर कर दिया था.