नई दिल्ली/ गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में एमएम डिग्री कॉलेज के अंदर छात्र राजनीति इस कदर हावी हो गई कि एक छात्र ने 2 छात्रों पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया. इस हमले में एक छात्र के पेट में तो दूसरे के हाथ में गोली लगी. आनन-फानन में दोनों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया.
खतरे के बाहर हैं दोनों छात्र
जानकारी के मुताबिक जिस छात्र के पेट में गोली लगी उसका नाम कपिल जबकि दूसरे छात्र का नाम सुमित बताया गया है. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि दोनों ही छात्र अब खतरे से बाहर हैं. साथ ही जिस छात्र ने गोलियां चलाई है उसकी भी पहचान कर ली गई है. गोलियां चलाने वाले छात्र का नाम सागर बताया जा रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
गौरतलब है कि छात्र राजनीति में मोदीनगर के एमएम डिग्री कॉलेज में जिस कदर गोलियों की ताबड़तोड़ आवाज सुनाई दी. उससे इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही कॉलेज में पढ़ने वाले अन्य छात्र भी डरे और सहमे हुए हैं