ETV Bharat / city

गाजियाबाद: किसानों की फसल बर्बाद कर रहे आवारा पशु, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - आवारा पशु

गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में आवारा पशु किसानों की फसल नष्ट कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि गांव में आवारा पशु एक बड़ी समस्या है. आवारा पशु रात में खेतों में घुस जाते हैं और उनकी फसलों को नष्ट कर देते हैं. जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

stray cattle destroying crop of farmers in Modinagar of Ghaziabad
किसानों की फसल बर्बाद कर रहे आवारा पशु
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 11:59 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में आवारा पशु किसानों की फसल नष्ट कर रहे हैं. आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए किसान रात भर जाग कर खेतों की पहरेदारी कर रहे हैं. परेशान किसान सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.

आवारा पशु बर्बाद कर रहे फसल



ईटीवी भारत की टीम गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के नेकपुर गांव पहुंची और यहां पहुंचकर किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की. किसानों ने बताया कि गांव में आवारा पशु एक बड़ी समस्या है.

आवारा पशु रात में खेतों में घुस जाते हैं और उनकी फसलों को नष्ट कर देते हैं. जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. जंगली जानवरों से अधिक नुकसान आवारा पशु फसलों को पहुंचा रहे हैं.

रात भर खेतों की रखवाली करते किसान
आवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए किसान रात-रात भर अपने खेतों की रखवाली करते हैं. किसान ने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या को प्रशासन के समक्ष कई बार रखा गया, लेकिन उनकी समस्या को प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया.

किसान का कहना था कि आवारा पशुओं की शिकायत करने पर अधिकारी डराते, धमकाते हैं. जिसके कारण उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ता है. अंत में ज़िला प्रशासन से किसी प्रकार का सहयोग न मिलने पर किसान स्वयं खेतों की चौकीदारी कर रहे हैं.



किसान का कहना था कि छोटे किसान कर्ज लेकर फसल उगाते हैं, लेकिन आवारा पशुओं द्वारा फसल नष्ट हो जाने पर वो कर्ज नहीं लौटा पाते, जिसके कारण कर्ज के ताले किसान दबता जाता है. किसानों की मांग थी कि सरकार उनके गांव में गौशाला बनवाए जहां तमाम आवारा पशुओं को रखा जा सके जिससे उनकी फसलें सुरक्षित रहें और उनको भारी नुकसान न उठाना पड़े.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में आवारा पशु किसानों की फसल नष्ट कर रहे हैं. आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए किसान रात भर जाग कर खेतों की पहरेदारी कर रहे हैं. परेशान किसान सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.

आवारा पशु बर्बाद कर रहे फसल



ईटीवी भारत की टीम गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के नेकपुर गांव पहुंची और यहां पहुंचकर किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की. किसानों ने बताया कि गांव में आवारा पशु एक बड़ी समस्या है.

आवारा पशु रात में खेतों में घुस जाते हैं और उनकी फसलों को नष्ट कर देते हैं. जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. जंगली जानवरों से अधिक नुकसान आवारा पशु फसलों को पहुंचा रहे हैं.

रात भर खेतों की रखवाली करते किसान
आवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए किसान रात-रात भर अपने खेतों की रखवाली करते हैं. किसान ने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या को प्रशासन के समक्ष कई बार रखा गया, लेकिन उनकी समस्या को प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया.

किसान का कहना था कि आवारा पशुओं की शिकायत करने पर अधिकारी डराते, धमकाते हैं. जिसके कारण उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ता है. अंत में ज़िला प्रशासन से किसी प्रकार का सहयोग न मिलने पर किसान स्वयं खेतों की चौकीदारी कर रहे हैं.



किसान का कहना था कि छोटे किसान कर्ज लेकर फसल उगाते हैं, लेकिन आवारा पशुओं द्वारा फसल नष्ट हो जाने पर वो कर्ज नहीं लौटा पाते, जिसके कारण कर्ज के ताले किसान दबता जाता है. किसानों की मांग थी कि सरकार उनके गांव में गौशाला बनवाए जहां तमाम आवारा पशुओं को रखा जा सके जिससे उनकी फसलें सुरक्षित रहें और उनको भारी नुकसान न उठाना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.