ETV Bharat / city

गाजियाबाद: नाली के विवाद को लेकर जमकर पथराव, पुलिस तैनात - Ghaziabad Police

गाजियाबाद में नाली के विवाद को लेकर जमकर पथराव हुआ. जिसके बाद इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है. पथराव में एक महिला के घायल होने की सूचना है. जिसको प्राथमिक उपचार दिया गया है.

Stones pelted over drain dispute in ghaziabad
गाजियाबाद में नाली के विवाद को लेकर जमकर पथराव
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 6:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद में जमकर पथराव हुआ है. मामले का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें एक पक्ष को मौके से पत्थर उठाकर फेंकते हुए देखा जा सकता है.

गाजियाबाद में नाली के विवाद को लेकर जमकर पथराव

मामला कवि नगर थाना क्षेत्र के कैलाश पुरम इलाके का है. पथराव के दौरान एक महिला घायल हुई है. महिला और उनके परिवार का आरोप है कि विवाद नाली को लेकर शुरू हुआ था. पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति इलाके की नाली को बंद करना चाहता था. उन्होंने जब एतराज किया तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी और गोली भी चलाई. राहत की बात ये है कि गोली किसी को नहीं लगी.


पहले भी हो चुका विवाद

पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है. हालांकि पहले मारपीट की नौबत नहीं आई थी. लेकिन इस बार इस तरह से मारपीट और पथराव के बाद इलाके में हालात संवेदनशील बने हुए है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. पुलिस का दावा है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

घायल को प्राथमिक उपचार

घायल महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया है. जिसके बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. लेकिन महिला और उनका परिवार अब वापस अपने घर जाने में काफी डर महसूस कर रहा है. पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया है कि डरने की जरूरत नहीं है. इलाके में पुलिस तैनात है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद में जमकर पथराव हुआ है. मामले का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें एक पक्ष को मौके से पत्थर उठाकर फेंकते हुए देखा जा सकता है.

गाजियाबाद में नाली के विवाद को लेकर जमकर पथराव

मामला कवि नगर थाना क्षेत्र के कैलाश पुरम इलाके का है. पथराव के दौरान एक महिला घायल हुई है. महिला और उनके परिवार का आरोप है कि विवाद नाली को लेकर शुरू हुआ था. पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति इलाके की नाली को बंद करना चाहता था. उन्होंने जब एतराज किया तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी और गोली भी चलाई. राहत की बात ये है कि गोली किसी को नहीं लगी.


पहले भी हो चुका विवाद

पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है. हालांकि पहले मारपीट की नौबत नहीं आई थी. लेकिन इस बार इस तरह से मारपीट और पथराव के बाद इलाके में हालात संवेदनशील बने हुए है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. पुलिस का दावा है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

घायल को प्राथमिक उपचार

घायल महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया है. जिसके बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. लेकिन महिला और उनका परिवार अब वापस अपने घर जाने में काफी डर महसूस कर रहा है. पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया है कि डरने की जरूरत नहीं है. इलाके में पुलिस तैनात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.