नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के जिला MMG अस्पताल कैंपस में बने स्टाफ क्वार्टर की हालत काफी खस्ता नजर आ रही है. स्टाफ क्वार्टरों की इमारत से प्लास्टर झड़ रहा है, सीमेंट सरिया छोड़ चुका है और सरिये गलते हुए नजर आ रहे हैं. इमारत में बाल भी नजर आ रहा है. इमारत को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे इमारत किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है. बीते दो दिनों से गाजियाबाद में भारी बारिश हो रही है. ऐसे में इमारत को लेकर खासा खतरा बना हुआ है.
बीते पांच वर्षों से स्टाफ क्वार्टर में रह रहे सतपाल सिंह के मुताबिक, स्टाफ क्वार्टर की हालत बेहद खराब है. स्टाफ क्वार्टर रहने लायक स्थिति में नहीं है. मजबूरी में कर्मचारी स्टाफ क्वार्टर में रह रहे हैं. स्टाफ क्वार्टरों की मरम्मत कर रहने लायक योग्य बनाया जा सकता है. मरम्मत के दौरान स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारियों के लिए रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है.
हालांकि हालत देखते हुए क्वार्टरों में रहने वाले लोगों को इसे खाली करने के लिए नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन अब भी कई परिवार क्वार्टरों में रह रहे हैं. स्टाफ क्वार्टरों में कितने परिवार रह रहे हैं, जब इसकी जानकारी लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अनुराग भार्गव के पास पहुंची तो वह मीडिया से कुछ भी बातचीत करने से बचते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें-Viral Video पानी में भीग अस्पताल ही हो जाए बीमार तो मरीज कहां कराएं इलाज
हालांकि जब ईटीवी भारत की टीम पूरे मामले को लेकर गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर के पास पहुंची तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. स्टाफ क्वार्टरों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जल्द उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद के कई "मकान बिकाऊ हैं", वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें-Viral Video: गाजियाबाद में थोड़ी सी बारिश के दौरान गिरी नाले की दीवार