नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में लगातार मजदूरों के पलायन को देखते हुए एसएसपी ने वीडियो जारी करके अपील की है. ये अपील पुलिसकर्मियों से ही की गई है.
एसएसपी ने कहा है कि पुलिसकर्मी अपना फर्ज निभाते हुए मजदूरों को नजदीक के शेल्टर होम में पहुंचाने का काम करते रहें. इसके अलावा जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जाए.
आम लोगों से भी अपील में कहा गया है कि वे जरूरतमंदों की मदद करते रहें. इस बीच ये भी सामने आया है कि मुख्य रास्तों की जगह मजदूर अब कच्चे रास्तों से भी पलायन कर रहे हैं.
पैरों में पड़ गए छाले
प्रवासी मजदूरों के परिवार भी उनके साथ पलायन करने पर मजबूर हैं. हमने पहले भी दिखाया था कि किस तरह से महिलाओं के पैरों में छाले तक पड़ गए हैं. कुछ जगहों पर मदद मिल पा रही है. लेकिन ज्यादातर जगह पर मदद नहीं मिल पा रही है.
इसलिए एसएसपी ने वीडियो जारी करके पुलिसकर्मियों से अपील की है. जिससे जगह-जगह खड़े हुए पुलिसकर्मियों की तरफ से मदद का हाथ आगे बढ़े और मजदूरों और उनके परिवारों की मदद हो पाए.
मजदूरों को जानकारी भी नहीं है कि उन्हें कहां जाना है. इस लिहाज से भी मजदूरों की मदद जरूरी है. कोविड-19 के खतरे के बीच पुलिसकर्मियों का योगदान सर्वोपरि है.
रोड पर ना रहे मजदूर
मदद के लिए जारी इस वीडियो से एसएसपी ये मैसेज भी देना चाहते हैं कि पुलिसकर्मी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मजदूरों को नजदीक के शेल्टर होम में पहुंचाएं, जिससे वह रोड पर ना रहें. शेल्टर होम में उनके खाने-पीने की व्यवस्था होगी.
वहीं रोड पर मजदूर एकत्रित नहीं होंगे. जिससे स्थिति बेहतर हो सकती है. इसमें यह मैसेज भी सांकेतिक रूप से शामिल है कि मजदूरों पर किसी भी तरह की सख्ती ना की जाए.