हैदराबाद: 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं. आज 6 नवंबर को 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' दोनों ही फिल्में अपनी रिलीज के छठे दिन में एंटर कर चुकी हैं. 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' ने बीते चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा बटोर लिया है. 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' ने चार दिनों में 100 करोड़ रुपये से पार की कमाई कर ली है. 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' ने पांचवें दिन कितनी कमाई की है आइए जानते हैं.
सिंघम अगेन की पांच दिनों की कमाई
'सिंघम अगेन' ने चार दिनों में 137 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं, सैकनिक्ल की मानें तो फिल्म 'सिंघम अगेन' ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर सोमवार से ज्यादा 18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसी के चलते 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. 'सिंघम अगेन' ने 43.50 करोड़ रुपये से खाता खोला था. 'सिंघम अगेन' ने दूसरे दिन 42.5 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 35.75 वहीं, अब 'सिंघम अगेन' का पांच दिनों का टोटल 153.25 करोड़ रुपये हो गया है.
भूल भुलैया 3 का कलेक्शन
कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 भी बॉक्स ऑफिस पर कम कमाल नहीं कर रही है. सिंघम अगेन की तरह भूल भुलैया 3 भी अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ रुपये कमा चुकी है. वहीं, फिल्म की हर दिन की कमाई में थोड़ा बहुत ही अंतर आ रहा है. 36.7 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली फिल्म भूल भुलैया 3 ने पांचवें दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 137 करोड़ रुपये हो चुका है.