ETV Bharat / entertainment

रणबीर कपूर की 'रामायण' पार्ट 1 और 2 का एलान, सामने आईं रिलीज डेट, 10 सालों से चल रहा काम - RAMAYANA PART 1 AND 2 ANNOUNCEMENT

रणबीर कपूर की फिल्म रामायण पार्ट 1 और पार्ट 2 के एलान के साथ फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है. यहां जानें

Ramayana Part 1 and 2 Announcement
रणबीर कपूर की 'रामायण' पार्ट 1 और 2 का एलान (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 6, 2024, 10:59 AM IST

Updated : Nov 6, 2024, 11:13 AM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर फिल्म 'रामायण' के एलान का इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म रामायम के मेकर्स ने आज 6 नवंबर को इसका एलान कर दिया है. गुडन्यूज यह है कि रामायण का पार्ट 1 ही नहीं बल्कि रामायण पार्ट 2 का भी एलान हो गया है. इससे भी बड़ी गुडन्यूज यह है कि रामायण पार्ट 1 और पार्ट 2 की रिलीज डेट का भी हैंड टू हैंड एलान कर दिया है. फिल्म रामायण का एलान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की आज की सबसे बड़ी खबर है. फिल्म रामायण के एलान के बाद से रणबीर कपूर और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी के फैंस के बीच खुशी का माहौल है और सोशल मीडिया पर तो हंगामा मच गया है. फिल्म रामायण के एलान की गुडन्यूज खुद फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने दी है.

नमित मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फिल्म रामायम के पार्ट 1 और पार्ट 2 का एलान कर इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा हटाया है. नमित मल्होत्रा ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'दस साल से भी ज्यादा समय से, मैं इस कहानी को पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहा हूं, जो 5000 हजार सालों से लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है, आज मैं इसका एलान कर बहुत खुश हूं, हमारी टीम इस पर बिना थके और रुके काम कर रही है, यह फिल्म आपको नए सिनेमा, इतिहास, हमारी सच्चाई, हमारे कल्चर, हमारी रामायण दुनिया भर में छाने के लिए तैयार है, तो आइए और हमारी इस यात्रा में जुड़िए और इस सपने को साकार करने के लिए और गर्व के साथ इस बड़ी फिल्म के इंतजार में रहिए, जो कि पार्ट 1 दिवाली 2026 और पार्ट 2 साल 2027 में रिलीज होने जा रही है, हमारी पूरी रामायण फैमिली की तरफ से आप सभी को दिवाली मुबारक'.

इसी के साथ फिल्म रामायण से एक पोस्टर भी शेयर किया गया है. फिल्म रामायण पार्ट 1 और 2 साल 2026 और 2027 क्रमश रिलीज होने जा रही है. नमित मल्होत्रा फिल्म रामायण को प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म दंगल के डायरेक्टर फिल्म रामायण को डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म रामायण के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फर्स्ट लुक वाली तस्वीरें भी वायरल हुई थी.

बता दें, प्राइम फोकस स्टूडियोज के विजनरी लीडर के तौर पर, नमित मल्होत्रा ने हॉलीवुड के कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, जैसे ड्यून और इंसेप्शन, और हालिया हिट द गारफील्ड मूवी भी इसमें शामिल है. उन्होंने एंग्री बर्ड्स 3 का भी अनाउंसमेंट किया है. नमित मल्होत्रा की विजुअल स्टोरीटेलिंग की गहरी समझ उन्हें हॉलीवुड के सबसे खास इंडियंस में से एक बनाती है.

ये भी पढे़ं :

रणबीर कपूर ने शुरू की 'धूम 4' की तैयारी?, नए धांसू लुक के साथ फैंस को दिया सरप्राइज

400-500 नहीं, इतने करोड़ में बनेगी फिल्म 'रामायण', रणबीर कपूर 'राम' और 'रावण' बनेंगे ऋतिक रोशन!

हैदराबाद : रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर फिल्म 'रामायण' के एलान का इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म रामायम के मेकर्स ने आज 6 नवंबर को इसका एलान कर दिया है. गुडन्यूज यह है कि रामायण का पार्ट 1 ही नहीं बल्कि रामायण पार्ट 2 का भी एलान हो गया है. इससे भी बड़ी गुडन्यूज यह है कि रामायण पार्ट 1 और पार्ट 2 की रिलीज डेट का भी हैंड टू हैंड एलान कर दिया है. फिल्म रामायण का एलान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की आज की सबसे बड़ी खबर है. फिल्म रामायण के एलान के बाद से रणबीर कपूर और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी के फैंस के बीच खुशी का माहौल है और सोशल मीडिया पर तो हंगामा मच गया है. फिल्म रामायण के एलान की गुडन्यूज खुद फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने दी है.

नमित मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फिल्म रामायम के पार्ट 1 और पार्ट 2 का एलान कर इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा हटाया है. नमित मल्होत्रा ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'दस साल से भी ज्यादा समय से, मैं इस कहानी को पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहा हूं, जो 5000 हजार सालों से लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है, आज मैं इसका एलान कर बहुत खुश हूं, हमारी टीम इस पर बिना थके और रुके काम कर रही है, यह फिल्म आपको नए सिनेमा, इतिहास, हमारी सच्चाई, हमारे कल्चर, हमारी रामायण दुनिया भर में छाने के लिए तैयार है, तो आइए और हमारी इस यात्रा में जुड़िए और इस सपने को साकार करने के लिए और गर्व के साथ इस बड़ी फिल्म के इंतजार में रहिए, जो कि पार्ट 1 दिवाली 2026 और पार्ट 2 साल 2027 में रिलीज होने जा रही है, हमारी पूरी रामायण फैमिली की तरफ से आप सभी को दिवाली मुबारक'.

इसी के साथ फिल्म रामायण से एक पोस्टर भी शेयर किया गया है. फिल्म रामायण पार्ट 1 और 2 साल 2026 और 2027 क्रमश रिलीज होने जा रही है. नमित मल्होत्रा फिल्म रामायण को प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म दंगल के डायरेक्टर फिल्म रामायण को डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म रामायण के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फर्स्ट लुक वाली तस्वीरें भी वायरल हुई थी.

बता दें, प्राइम फोकस स्टूडियोज के विजनरी लीडर के तौर पर, नमित मल्होत्रा ने हॉलीवुड के कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, जैसे ड्यून और इंसेप्शन, और हालिया हिट द गारफील्ड मूवी भी इसमें शामिल है. उन्होंने एंग्री बर्ड्स 3 का भी अनाउंसमेंट किया है. नमित मल्होत्रा की विजुअल स्टोरीटेलिंग की गहरी समझ उन्हें हॉलीवुड के सबसे खास इंडियंस में से एक बनाती है.

ये भी पढे़ं :

रणबीर कपूर ने शुरू की 'धूम 4' की तैयारी?, नए धांसू लुक के साथ फैंस को दिया सरप्राइज

400-500 नहीं, इतने करोड़ में बनेगी फिल्म 'रामायण', रणबीर कपूर 'राम' और 'रावण' बनेंगे ऋतिक रोशन!

Last Updated : Nov 6, 2024, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.