नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगला सीजन शुरू होने से पहले इस बार मेगा निलामी होनी है, जो 4 साल में एक बार की जाती है. इसी क्रम में बीसीसीआई ने अब आईपीएल 2025 की मेगा निलामी की जगह और तारीखों का ऐलान कर दिया है.
24-25 नवंबर को होगी मेगा नीलामी
बीसीसीआई ने मंगलवार देर शाम नीलामी के विवरण की घोषणा कर दी है. बहुप्रतीक्षित कैश रिच लीग आईपीएल 2025 की खिलाड़ियों की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी. बीसीसीआई ने साथ ही यह भी बताया है कि नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
✍️ 1574 Player Registrations
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2024
🧢 320 capped players, 1,224 uncapped players, & 30 players from Associate Nations
🎰 204 slots up for grabs
🗓️ 24th & 25th November 2024
📍 Jeddah, Saudi Arabia
Read all the details for the upcoming #TATAIPL Mega Auction 🔽🤩
1574 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि आईपीएल खिलाड़ियों का पंजीकरण आधिकारिक तौर पर 4 नवंबर, 2024 को बंद हो गया है, जिसमें कुल 1,574 खिलाड़ियों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने मेगा आईपीएल 2025 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा बनने के लिए साइन अप किया है, जो 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिनों तक आयोजित की जाएगी.
🚨 DETAILS ON IPL MEGA AUCTION 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 5, 2024
- 1574 Players in Auction.
- 1165 Indians.
- 409 Overseas.
- Most from South Africa (91)
- November 24 & 25. pic.twitter.com/f9P8Ox9YMy
लिस्ट में कुल 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल
बयान में कहा गया है कि लिस्ट में 320 कैप्ड खिलाड़ी और 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ-साथ एसोसिएट नेशंस के 30 खिलाड़ी शामिल हैं, इसमें कहा गया है कि 48 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे, जबकि 272 कैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी नीलामी में उपलब्ध होंगे.
🚨 DETAILS FOR IPL 2025 AUCTION: 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 5, 2024
Player Registration - 1574
Capped players - 320
Uncapped player - 1224
Associate players - 30
Slots available - 204 pic.twitter.com/xSUBsUG2Vi
965 अनकैप्ड भारतीय रजिस्टर्ड
इसमें कहा गया है कि 152 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जो पिछले आईपीएल सीजन का हिस्सा थे और 3 अनकैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जो पिछले आईपीएल सीजन का हिस्सा थे, भी नीलामी में शामिल होंगे. बयान में कहा गया है कि 965 अनकैप्ड भारतीय और 104 अनकैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं.
कुल 204 जगह भरने के लिए होगी निलामी
बता दें कि, आईपीएल 2025 से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया. इसके बाद कुल 204 खिलाड़ियों की जगह खाली हुई. इन 204 जगहों को भरने के लिए 24-25 नवंबर को मेगा ऑक्शन आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए भारत समेत दुनिया भर के कुल 1574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है.
IPL 2025 MEGA AUCTION:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 5, 2024
Venue - Jeddah. 🏟️
Dates - 24th & 25th November. 🗓️
Players registered - 1,574. 🚨
Slots to be filled - 204. ⚒️ pic.twitter.com/TPyC8T1fDN
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए अलग-अलग देशों के रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ी :-
- भारत – 1,165
- दक्षिण अफ्रीका – 91
- ऑस्ट्रेलिया – 76
- इंग्लैंड – 52
- न्यूजीलैंड – 39
- वेस्टइंडीज – 33
- अफगानिस्तान – 29
- श्रीलंका – 29
- बांग्लादेश – 13
- नीदरलैंड – 12
- आयरलैंड – 9
- जिम्बाब्वे – 8
- कनाडा – 4
- स्कॉटलैंड – 2
- इटली – 1
- यूएई – 1