वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुुकी है और मतगणना जारी है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडीडेट और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने कमला हैरिस के मुकाबले बढ़त बना ली है. रुझानों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बहुमत के बेहद करीब पहुंच गए हैं.
बता दें, भारत में जब भी लोकसभा के चुनाव होते हैं तब सभी लोग उत्तर प्रदेश को ज्यादा तरजीह देते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस राज्य से सबसे ज्यादा 80 सीटें आती हैं. ठीक वैसे ही अमेरिका में भी जब चुनाव होते हैं, सभी लोग कैलिफोर्निया की तरफ देखने लगते हैं. इसका भी यही कारण हैं क्योंकि यहां से सबसे ज्यादा 54 इलेक्ट्रोरल कॉलेज हैं. इसी वजह से कैलिफोर्निया की तुलना उत्तर प्रदेश से की जाती है. अब ये देखना होगा कि यहां से कौन बाजी मारता है ट्रंप या हैरिस, लेकिन इतिहास गवाह रहा है यहां से जिसने बाजी मारी उसके राष्ट्रपति बनने की उम्मीदें बढ़ जाती हैं.
जानिए क्या हैं ताजा हाल
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में वोटों की मतगणना जारी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप अभी तक 230 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं, कमला हैरिस ने 179 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, दो सीनेटरों ने भी जीत दर्ज कर ली है. मिशिगन से श्री थानेदार और वर्जीनिया से सुहास सुब्रमण्यम जीत चुके हैं.
इन पर भी डालिए एक नजर
- जॉर्जिया में डॉनल्ड ट्रंप ने बढ़त बना ली है.
- नॉर्थ कैरोलिना में भी ट्रंप आगे चल रहे हैं.
- विस्कॉन्सिन में भी पूर्व राष्ट्रपति ने कमला हैरिस को पीछे छोड़ दिया है.
- एरिजोना में भी ट्रंप की बढ़त कायम है.
- मिशिगन में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आगे चल रही हैं.
- नेवादा में अभी तक रिजल्ट सामने नहीं आया है.
- पेंसिल्वेनिया में भी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप आगे हैं.
पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: रुझानों में ट्रंप ने बनाई बढ़त, कमला हैरिस को पीछे छोड़ा