नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है. आज शाम 4:00 बजे गाजियाबाद से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. स्पेशल ट्रेन गया और धनबाद होते हुए हावड़ा पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन में करीब 1600 प्रवासी मजदूरों यात्रा करने के लिए व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों से प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों के माध्यम से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया.
गाजियाबाद से हावड़ा का सफर में काफी लंबा समय लगता है. ऐसे में प्रवासी मजदूरों को रास्ते में खाने-पीने की कोई समस्या ना हो. इसका खासा ध्यान रखा गया है. गैर सरकारी संस्था द्वारा प्रवासी मजदूरों को ट्रेन में बैठने से पहले खाने-पीने का सामान वितरित किया गया. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने के बाद कई हजार प्रवासी मजदूरों को गाजियाबाद से बिहार, झारखंड समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों को भेजा जा चुका है.