नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का कहना है कि योगी सरकार ने 4 साल में उत्तर प्रदेश में 5 एक्सप्रेस वे गिनवाए हैं. वह जानना चाहते हैं कि यह एक्सप्रेस वे कहां बनाए गए हैं.
19 मार्च को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के 4 साल पूरे किए हैं, जिसको लेकर मुख्यमंत्री लाइव कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी 4 साल की उपलब्धियों को जनता के बीच रख रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर इन 4 सालों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि योगी सरकार ने इन 4 सालों में कुछ नहीं किया है. यह सब पिछली समाजवादी पार्टी सरकार की देन है.
ये भी पढ़ें:-डिजिटल हो रहा किसान आंदोलन, इंटरनेट पर कई भाषाओं में मिलेंगे टिकैत के भाषण
महिलाएं असुरक्षित महसूस करती दिखाई देंगी
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्रवण त्यागी का कहना है कि पूरे उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी दिखता है. वह समाजवादी पार्टी सरकार की देन है. चाहे वह सड़क, फ्लाईओवर ब्लड बैंक, सहित अन्य काम हो. लेकिन इन 4 सालों में योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि चाहे युवा हो या किसान हो वह सड़कों पर दिखाई देगा. हर व्यक्ति न्याय के लिए इंसाफ मांगता दिखेगा, महिलाएं बच्चियां खुद को असुरक्षित महसूस करती दिखाई देंगी.
4 सालों में बढ़ा क्राइम ग्राफ
श्रवण त्यागी का कहना है कि पिछले 4 सालों में क्राइम ग्राफ बढ़ा है. हत्या और बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं. इन 4 सालों में गन्ना किसानों का 1 रुपया भी नहीं बढ़ाया गया है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की तुलना नहीं हो सकती है. मुख्यमंत्री की तुलना झूठ बोलने में सिर्फ प्रधानमंत्री से हो सकती है.
ये भी पढे़ं : 45 सालों से मना रहे लोकतंत्र विजय दिवस, स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने की मांग