ETV Bharat / city

भैंस के आगे बांसुरी बजाने निकले नेता जी... ना गीत निकली ना आवाज - गाजियाबाद में भैंस

गाजियाबाद (Ghaziabad) के संजय नगर (Sanjay Nagar) में लोगों ने गृहकर में की गई 15 फीसदी की बढ़ोतरी का विरोध अनोखे तरीके से किया. इलाके के लोगों ने भैंस के आगे बांसुरी बजाई. हालांकि ये बांसुरी नेता जी से बज नहीं पाई.

http://10.10.50.70:6060///finalout1/delhi-nle/finalout/09-June-2021/12071088_m.mp4
भैंस के आगे बांसुरी
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 5:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad) के संजय नगर (Sanjay Nagar) इलाके में लोगों ने भैंस के आगे बांसुरी बजाई. दरअसल ये विरोध करने का अनोखा तरीका है. आपको बता दें, लगातार गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) द्वारा गृहकर में की गई 15 फीसदी की बढ़ोतरी का विरोध हो रहा है.

इसी कड़ी में बुधवार को संजय नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बांसुरी बजाकर नगर निगम का विरोध जाहिर किया. लेकिन स्थानीय नेता जी का ये फार्मूला फेल इसलिए साबित हुआ, क्योंकि बांसुरी बज नहीं पाई. भैंस के आगे बांसुरी बजाकर ये सपा नेता सांकेतिक रूप से ये दर्शना चाहते थे, कि भैंस के आगे बीन बजा रहे हैं.

संजय नगर में भैंस के आगे क्यों बजानी पड़ी बांसुरी
पार्षद ने करवाया था मुंडनमंगलवार को गाजियाबाद में एक पार्षद ने अपने बालों की आहुति देकर अनोखा विरोध जाहिर किया था. पार्षद का कहना था कि उन्होंने मुंडन कराकर सिर्फ विरोध नहीं किया है, बल्कि इस विषय में मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेज रहे हैं.

हाउस टैक्स में बढ़ोतरी आम आदमी पर बोझ

उनका कहना था कि कोरोना काल में हाउस टैक्स में बढ़ोतरी आम आदमी पर बोझ डालेगी. यह विरोध जाहिर करने वाले कांग्रेस के पार्षद थे. आज विरोध करने वाले सपा के नेता हैं.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: हाउस टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ पार्षद ने मुंडवा लिया सिर


ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: ऑनलाइन जमा कर सकते हैं संपत्ति कर, करदाताओं को मिलेगी 20% की छूट

मगर विरोध जाहिर करने को लेकर तैयारी पूरी नहीं होने से सपा नेताओं को किरकिरी का सामना भी करना पड़ा. क्योंकि नेता जी की गलती यह थी कि भैंस के आगे बीन लाने की बजाय, पहले तो बांसुरी लाए और वह बांसुरी भी वह बजा नहीं पाए.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: जिन परिवारों ने कोरोना में खोया अपना सदस्य, उनसे संपत्ति कर नहीं वसूलेगा निगम

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad) के संजय नगर (Sanjay Nagar) इलाके में लोगों ने भैंस के आगे बांसुरी बजाई. दरअसल ये विरोध करने का अनोखा तरीका है. आपको बता दें, लगातार गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) द्वारा गृहकर में की गई 15 फीसदी की बढ़ोतरी का विरोध हो रहा है.

इसी कड़ी में बुधवार को संजय नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बांसुरी बजाकर नगर निगम का विरोध जाहिर किया. लेकिन स्थानीय नेता जी का ये फार्मूला फेल इसलिए साबित हुआ, क्योंकि बांसुरी बज नहीं पाई. भैंस के आगे बांसुरी बजाकर ये सपा नेता सांकेतिक रूप से ये दर्शना चाहते थे, कि भैंस के आगे बीन बजा रहे हैं.

संजय नगर में भैंस के आगे क्यों बजानी पड़ी बांसुरी
पार्षद ने करवाया था मुंडनमंगलवार को गाजियाबाद में एक पार्षद ने अपने बालों की आहुति देकर अनोखा विरोध जाहिर किया था. पार्षद का कहना था कि उन्होंने मुंडन कराकर सिर्फ विरोध नहीं किया है, बल्कि इस विषय में मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेज रहे हैं.

हाउस टैक्स में बढ़ोतरी आम आदमी पर बोझ

उनका कहना था कि कोरोना काल में हाउस टैक्स में बढ़ोतरी आम आदमी पर बोझ डालेगी. यह विरोध जाहिर करने वाले कांग्रेस के पार्षद थे. आज विरोध करने वाले सपा के नेता हैं.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: हाउस टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ पार्षद ने मुंडवा लिया सिर


ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: ऑनलाइन जमा कर सकते हैं संपत्ति कर, करदाताओं को मिलेगी 20% की छूट

मगर विरोध जाहिर करने को लेकर तैयारी पूरी नहीं होने से सपा नेताओं को किरकिरी का सामना भी करना पड़ा. क्योंकि नेता जी की गलती यह थी कि भैंस के आगे बीन लाने की बजाय, पहले तो बांसुरी लाए और वह बांसुरी भी वह बजा नहीं पाए.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: जिन परिवारों ने कोरोना में खोया अपना सदस्य, उनसे संपत्ति कर नहीं वसूलेगा निगम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.