नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी का है. आरोपी हरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हरेंद्र ने अपनी 74 वर्षीय मां सावित्री देवी को इसलिए गोली मार दी, क्योंकि सावित्री देवी अपनी बेटी को भी संपत्ति में बराबर का हक देना चाहती थी.
कुछ समय पहले सावित्री के पति, यानी हरेंद्र के पिता की मौत हो गई थी. उसके बाद से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. सावित्री देवी ने साफ कर दिया था कि वो छोटे बेटे धर्मेंद्र और बेटी अनीता के नाम भी बराबर की संपत्ति करेगी. बेटे हरेंद्र को यही बात नागवार गुजर रही थी. आरोपी से पुलिस आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.
सिर पर मारी गोली
बताया जा रहा है कि बेटे ने अपनी विधवा मां की हत्या किसी गुस्से में आकर नहीं, बल्कि सोचे समझे तरीके से की. पहले वो कहीं से हथियार लेकर आया और फिर मां की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली चला दी. जैसे ही आरोपी ने गोली चलाई, अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर भीड़ भी इकट्ठा हो गई. हालांकि मौके से आरोपी ने भागने की कोशिश नहीं की. पुलिस के आते ही आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया.
आरोपी की पत्नी से पूछताछ करेगी पुलिस
प्राथमिक तौर पर यही कारण सामने आ रहा है कि बहन से नाराज भाई ने मां की हत्या कर दी. फिर भी पुलिस तमाम पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है. आरोपी हरेंद्र की पत्नी से भी पुलिस पूछताछ करेगी. जिससे गोली चलाई गई आरोपी से वो तमंचा भी बरामद कर लिया गया है.