नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद की डीएलएफ कॉलोनी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पिता-बेटे का घर में दम घुट गया. घटना में बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत नाजुक बनी हुई है.
दरअसल डीएलएफ कॉलोनी के रहने वाले मिट्ठन सिंह अपने बेटे तरुण के साथ बीती रात घर में मौजूद थे. सोते समय पिता मिट्ठन लाल ने सर्दी से बचने के लिए कुछ पुराने टायर घर में जला लिए. इस दौरान उन्होंने घर के सभी कमरे पूरी तरह से बंद कर दिए थे. दोनों को पता नहीं चला कि कब उन्हें नींद आ गई और इस बीच टायर का धुआं घर में भर गया.
दम घुटने से मौत
जहरीली गैस और धुएं की वजह से सुबह तक दोनों बेहोश थे. लोगों को शक हुआ तो दरवाजा तोड़ा गया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां तरुण की मौत की पुष्टि हुई. वहीं मिट्ठन सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं अस्पताल में एडमिट मिट्ठन सिंह के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है.
मुरादनगर में अंगीठी से हुआ था हादसा
हाल ही में इस तरह का हादसा गाजियाबाद के मुरादनगर में भी हुआ था. पूरा परिवार अंगीठी जलाकर सो रहा था और उसी दौरान कुछ लोगों का दम घुट गया था. एक बार फिर से इस तरह की घटना सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि लोगों में सर्दी से बचने के दौरान किए जाने वाले उपायों को लेकर जागरूकता की कमी है.
पढ़ें-गाजियाबाद: दिल्ली जा रहे किसानों और पुलिस के बीच हुई हाथापाई, तोड़े गए बैरिकेड
जागरूक रहें
इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकती हैं. लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. घर में अंगीठी या किसी भी ज्वलनशील पदार्थ को जलाकर सोने से आमतौर पर इस तरह की घटनाएं होती हैं. इसलिए सोते समय घर के सभी कमरे बंद करके अंगीठी या कोई दूसरा ज्वलनशील पदार्थ जलाकर नहीं सोना चाहिए. सावधानी से ही ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है.