नई दिल्ली/गाजियाबाद: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन गाजियाबाद के नेहरू नगर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
'देश के लिए सवाल उठाए कांग्रेस'
हाल ही में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं से एसपीजी सुरक्षा कवर केंद्र सरकार द्वारा हटा लिया गया. जिसका पार्टी के कुछ नेता विरोध कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी सुरक्षा में दुबली होती जा रही है, देश के लिए भी तो कभी सवाल उठाए कांग्रेस, देश के लिए कोई सवाल नहीं उठा रही है.
बता दें कि कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को सीआरपीएफ कवर मिला हुआ है, जो कि हाई सिक्योरिटी सुरक्षा है, जो सुरक्षा पूर्व प्रधानमंत्रियों को मिली हुई है, वही सुरक्षा राहुल गांधी को भी मिली है.