नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 2 दिन में 2 कांग्रेसी नेताओं के निधन के बाद शहर में शोक की लहर है. गाजियाबाद के पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र प्रकाश गोयल का दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया. वो कोरोना से जूझ रहे थे. इस मामले में वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने भी ट्वीट करके शोक प्रकट किया है.
साल 2004 में पहली बार कांग्रेस से सांसद चुने गए थे, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. उस समय बतौर सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल ने शहर के विकास में अहम भूमिका निभाई थी. इससे कांग्रेस को जमीनी स्तर पर काफी मजबूती भी मिली थी. बता दें कि दो दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
केंद्रीय मंत्री से राज्यमंत्री तक ने दी श्रद्धांजलि
गाजियाबाद शहर के सांसद वीके सिंह ने ट्वीट करके सुरेंद्र प्रकाश गोयल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा राज्य सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री और गाजियाबाद शहर के विधायक अतुल गर्ग ने भी कांग्रेसी नेता की आकस्मिक मौत पर दुख जाहिर किया है. शहर के बड़े व्यापारियों के बीच भी सुरेंद्र प्रकाश गोयल काफी लोकप्रिय थे.