नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं. जिसे लेकर अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पहला पेपर हिन्दी का था जिसे लेकर परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर आसान था.
परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गए CCTV कैमरे
वहीं नकल विहीन एग्जाम कराने के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गए हैं. परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकले स्टूडेंट्स ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम के बीच परीक्षा देने का अनुभव काफी अच्छा रहा. साथ ही स्टूडेंट्स ने ये भी कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर जो शिक्षक थे उनका व्यवहार काफी अच्छा था.