नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सबसे सुरक्षित माने जाने वाले हिंडन एयरबेस की सुरक्षा को एक बार फिर से भेदा गया है. हिंडन एयरबेस के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मुकेश नाम का युवक प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गया.
जिसके बाद आनन-फानन में एयरफोर्स की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मुकेश का मकसद क्या था यह जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है. हालांकि मुकेश लगातार बयान बदल रह है. फिलहाल मुकेश को साहिबाबाद पुलिस को सौंप दिया गया है. जहां से उसे जेल भेजा गया है.
पहले भी कई घटनाएं हुई हैं
हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. करीब 2 साल पहले हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में सेंध लगा रहे युवक को गोली भी मारी गई थी.
बाद में उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था. पूछताछ में आरोपी ने खुद को मेंटली डिस्टर्ब बताया था. बीते कुछ सालों में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें मेंटली डिस्टर्ब होने का हवाला दिया गया है.