ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पुराने बस अड्डे पर बसों का करवाया जा रहा सैनिटाइजेशन - old bus stand of Ghaziabad

कोरोना वायरस को संक्रमित होने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. इसी के चलते गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे पर बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है.

Sanitation of buses being done at the old bus stand of Ghaziabad
बसों का करवाया जा रहा सेनिटाइजेशन
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 3:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है. कोरोना वायरस को संक्रमित होने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. इसी के चलते गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे पर बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

बसों का करवाया जा रहा सैनिटाइजेशन

बसों का किया जा रहा सैनिटाइजेशन

हर रोज गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे से हजारों लोग यात्रा करते हैं. गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी एहतियात बरती जा रही है. पुराने बस अड्डे पर यात्रियों के हाथों को सेनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर लगाया गया है.

साथ ही बस अड्डे से रवाना होने वाली प्रत्येक बस को सैनिटाइज किया जा रहा है. एक तरफ बस अड्डा प्रबंधन यात्रियों का पूरा ख्याल रख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ चालक और परिचालकों को भी मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

साथ ही बस अड्डे पर मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के बारे में जानकारी दी जा रही है.

बरती जा रही सतर्कता

क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है. बस के चालक और परिचालक को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक यात्रा से पहले यात्रियों को विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी की गई अपील को पढ़कर सुनाएं.

यात्रियों में आई गिरावट

कोरोना वायरस के चलते लोग यात्रा करने से बचते नजर आ रहे हैं जिसका असर साफ़ तौर पर पुराने बस अड्डे में देखने को मिल रहा है. यहां यात्रियों की संख्या में तकरीबन 60 प्रतिशत की गिरावट आई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है. कोरोना वायरस को संक्रमित होने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. इसी के चलते गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे पर बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

बसों का करवाया जा रहा सैनिटाइजेशन

बसों का किया जा रहा सैनिटाइजेशन

हर रोज गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे से हजारों लोग यात्रा करते हैं. गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी एहतियात बरती जा रही है. पुराने बस अड्डे पर यात्रियों के हाथों को सेनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर लगाया गया है.

साथ ही बस अड्डे से रवाना होने वाली प्रत्येक बस को सैनिटाइज किया जा रहा है. एक तरफ बस अड्डा प्रबंधन यात्रियों का पूरा ख्याल रख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ चालक और परिचालकों को भी मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

साथ ही बस अड्डे पर मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के बारे में जानकारी दी जा रही है.

बरती जा रही सतर्कता

क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है. बस के चालक और परिचालक को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक यात्रा से पहले यात्रियों को विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी की गई अपील को पढ़कर सुनाएं.

यात्रियों में आई गिरावट

कोरोना वायरस के चलते लोग यात्रा करने से बचते नजर आ रहे हैं जिसका असर साफ़ तौर पर पुराने बस अड्डे में देखने को मिल रहा है. यहां यात्रियों की संख्या में तकरीबन 60 प्रतिशत की गिरावट आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.