ETV Bharat / city

यूट्यूब से जानकारी लेकर इंदिरापुरम सोसायटी में बनी सैनिटाइजिंग टनल - Lockdown in ghaziabad

गाजियाबाद की इंदिरापुरम सोसाइटी में लोगों ने सैनिटाइजिंग टनल बनाई है. इसके चलते अब सोसाइटी में जरूरी सामान लेकर आ रहा हर व्यक्ति अब सैनिटाइज होकर अंदर आ रहा है.

Sanitary Tunnel made in Indirapuram Society in Ghaziabad by taking information from YouTube
इंदिरापुरम सोसाइटी में सैनिटाइजिंग टनल
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 7:46 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की इंदिरापुरम सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने सोसाइटी में सैनिटाइजिंग टनल बनाई है. इस तरह के प्रयासों से साफ हो रहा है कि लोग काफी जागरूक हो रहे हैं. सोसाइटी में जरूरी सामान लेकर आ रहा हर व्यक्ति अब सैनिटाइज होकर अंदर आ रहा है.

इंदिरापुरम सोसाइटी में सैनिटाइजिंग टनल

अहिंसा खंड में है सोसाइटी

इंदिरापुरम इलाके की अहिंसा खंड में यह सोसाइटी है जहां पर लोगों ने यह प्रयास किया और सैनिटाइजिंग टनल को बनाया. बताया जा रहा है कि यूट्यूब पर देखने के बाद लोगों ने इस फार्मूले को अपनाया और सैनिटाइजिंग टनल बना दी.

डिलीवरी ब्वॉय भी होंगे सैनिटाइज

इन दिनों जरूरी सामान को लोग घर पर ही मंगवा रहे हैं लेकिन जो होम डिलीवरी ब्वॉय आते हैं उनको अलग से सैनिटाइज करना पड़ता है. वहीं अब जितने भी होम डिलीवरी ब्वॉय आएंगे वह टनल से होकर आएंगे जिससे वह भी पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाएंगे. इस तरह की जागरूकता हर जगह फैल रही है और सभी सोसाइटी अब अपने यहां सैनिटाइजिंग की व्यवस्था परमानेंट कर रही हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की इंदिरापुरम सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने सोसाइटी में सैनिटाइजिंग टनल बनाई है. इस तरह के प्रयासों से साफ हो रहा है कि लोग काफी जागरूक हो रहे हैं. सोसाइटी में जरूरी सामान लेकर आ रहा हर व्यक्ति अब सैनिटाइज होकर अंदर आ रहा है.

इंदिरापुरम सोसाइटी में सैनिटाइजिंग टनल

अहिंसा खंड में है सोसाइटी

इंदिरापुरम इलाके की अहिंसा खंड में यह सोसाइटी है जहां पर लोगों ने यह प्रयास किया और सैनिटाइजिंग टनल को बनाया. बताया जा रहा है कि यूट्यूब पर देखने के बाद लोगों ने इस फार्मूले को अपनाया और सैनिटाइजिंग टनल बना दी.

डिलीवरी ब्वॉय भी होंगे सैनिटाइज

इन दिनों जरूरी सामान को लोग घर पर ही मंगवा रहे हैं लेकिन जो होम डिलीवरी ब्वॉय आते हैं उनको अलग से सैनिटाइज करना पड़ता है. वहीं अब जितने भी होम डिलीवरी ब्वॉय आएंगे वह टनल से होकर आएंगे जिससे वह भी पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाएंगे. इस तरह की जागरूकता हर जगह फैल रही है और सभी सोसाइटी अब अपने यहां सैनिटाइजिंग की व्यवस्था परमानेंट कर रही हैं.

Last Updated : Apr 12, 2020, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.