ETV Bharat / city

पुलिस से नोकझोंक के बाद गाजीपुर बॉर्डर से रवाना हुआ सचिन पायलट का काफिला - सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम

लखीमपुर हिंसा के बाद सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम सीतापुर के लिए रवाना हो गए हैं. पायलट का काफिला जब गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचा तो पुलिस प्रशासन ने पायलट के साथ केवल चार लोगों को आगे जाने के निर्देश दिए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

Sachin Pilot on Ghazipur border
कांग्रेस नेता सचिन पायलट
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 4:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Violence) के बाद मचे बवाल के बीच गिरफ्तार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) से मिलने सचिन पायलट (Congress Leader Sachin Pilot) और प्रमोद कृष्णन सीतापुर जा रहे हैं. दोपहर 12:00 बजे सचिन पायलट का काफिला गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पहुंचा. सचिन पायलट के काफिले में दर्जनों की संख्या में गाड़ियां मौजूद थीं. गाजीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का स्वागत किया.

हालांकि गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सचिन पायलट का काफिला जैसे ही गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा, जाम की स्थिति पैदा हो गई. इसके चलते आम जनता को खासा परेशानी उठानी पड़ी. गाजीपुर बॉर्डर से तकरीबन 300 मीटर की दूरी पर गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने ट्रक खड़े कर सड़क को बंद कर दिया था.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट का काफिला


पुलिस प्रशासन के मुताबिक, सचिन पायलट के साथ चार कांग्रेस नेताओं को आगे जाने की अनुमति दी गई है. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress Workers) नाराज हो गए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. हालांकि इस बीच कांग्रेसियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें : सचिन पायलट व आचार्य प्रमोद कृष्णम सीतापुर के लिए रवाना, गाजीपुर बॉर्डर पर कार्यकर्ताओं की लगी भीड़

कुछ देर के बाद पुलिस प्रशासन ने सचिन पायलट के काफिले में मौजूद तमाम गाड़ियों को आगे जाने की अनुमति दे दी. पुलिस ने बंद सड़क को खोला. इसके बाद सचिन पायलट का काफिला आगे बढ़ गया. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा हम प्रियंका गांधी से मिलने के लिए सीतापुर जाना चाहते हैं. हम किसी भी तरह से कानून व्यवस्था बाधित नहीं कर रहे हैं. छिजारसी टोल प्लाजा पहुंचने के बाद सचिन पायलट ने कहा बेवजह हमें रोका जा रहा है. हम सीतापुर जाना चाहते हैं, जिसके बाद हम लखीमपुर जाएंगे और मृतक किसानों के परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट करेंगे.

ये भी पढ़ें : लखीमपुर जाने पर अड़े राहुल- बोले, हमें मार दीजिए कोई फर्क नहीं पड़ता

सचिन पायलट ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार (Yogi Government) ने जो रवैय्या अपनाया है, उसका जल्द खमियाजा भुगतना पड़ेगा. आज हम शांतिपूर्ण तरीके से सीतापुर जा रहे हैं और किसी प्रकार से कोई कानून नहीं तोड़ रहे हैं. हम लखीमपुर में मृतक किसानों के परिवारों के आंसू पोछने जाना चाहते हैं. पुलिस से हमारा आग्रह है कि हमें बेवजह न रोका जाए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Violence) के बाद मचे बवाल के बीच गिरफ्तार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) से मिलने सचिन पायलट (Congress Leader Sachin Pilot) और प्रमोद कृष्णन सीतापुर जा रहे हैं. दोपहर 12:00 बजे सचिन पायलट का काफिला गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पहुंचा. सचिन पायलट के काफिले में दर्जनों की संख्या में गाड़ियां मौजूद थीं. गाजीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का स्वागत किया.

हालांकि गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सचिन पायलट का काफिला जैसे ही गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा, जाम की स्थिति पैदा हो गई. इसके चलते आम जनता को खासा परेशानी उठानी पड़ी. गाजीपुर बॉर्डर से तकरीबन 300 मीटर की दूरी पर गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने ट्रक खड़े कर सड़क को बंद कर दिया था.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट का काफिला


पुलिस प्रशासन के मुताबिक, सचिन पायलट के साथ चार कांग्रेस नेताओं को आगे जाने की अनुमति दी गई है. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress Workers) नाराज हो गए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. हालांकि इस बीच कांग्रेसियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें : सचिन पायलट व आचार्य प्रमोद कृष्णम सीतापुर के लिए रवाना, गाजीपुर बॉर्डर पर कार्यकर्ताओं की लगी भीड़

कुछ देर के बाद पुलिस प्रशासन ने सचिन पायलट के काफिले में मौजूद तमाम गाड़ियों को आगे जाने की अनुमति दे दी. पुलिस ने बंद सड़क को खोला. इसके बाद सचिन पायलट का काफिला आगे बढ़ गया. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा हम प्रियंका गांधी से मिलने के लिए सीतापुर जाना चाहते हैं. हम किसी भी तरह से कानून व्यवस्था बाधित नहीं कर रहे हैं. छिजारसी टोल प्लाजा पहुंचने के बाद सचिन पायलट ने कहा बेवजह हमें रोका जा रहा है. हम सीतापुर जाना चाहते हैं, जिसके बाद हम लखीमपुर जाएंगे और मृतक किसानों के परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट करेंगे.

ये भी पढ़ें : लखीमपुर जाने पर अड़े राहुल- बोले, हमें मार दीजिए कोई फर्क नहीं पड़ता

सचिन पायलट ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार (Yogi Government) ने जो रवैय्या अपनाया है, उसका जल्द खमियाजा भुगतना पड़ेगा. आज हम शांतिपूर्ण तरीके से सीतापुर जा रहे हैं और किसी प्रकार से कोई कानून नहीं तोड़ रहे हैं. हम लखीमपुर में मृतक किसानों के परिवारों के आंसू पोछने जाना चाहते हैं. पुलिस से हमारा आग्रह है कि हमें बेवजह न रोका जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.