नई दिल्ली/गाजियाबाद: ग्राम विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने सोमवार को 6 जिलों के मुख्य विकास अधिकारी के साथ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल अर्बन मिशन की समीक्षा की.
ग्राम विकास मंत्री के सीडीओ कार्यालय पहुंचने पर विभाग के मुखिया रमेश रंजन ने उनका स्वागत किया. समीक्षा बैठक के दौरान प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव और ग्राम विकास आयुक्त नागेंद्र प्रसाद भी उपस्थित थे.
सरकारी योजनाओं पर चर्चा
समीक्षा बैठक के दौरान स्वच्छता मिशन, शौचालय निर्माण, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, शिक्षा और स्वास्थ्य मिशन को लेकर चर्चा की गई. बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही सरकारी योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
समीक्षा बैठक के क्रम में राज्य मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी हर हाल में ग्रामीणों तक पहुंचनी चाहिए. अगर किसी ग्रामीण इलाके तक किसी सरकारी योजना की जानकारी नहीं पहुंच पा रही है तो इसके जिम्मेदार संबंधित क्षेत्र के अधिकारी होंगे.
अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जताई नाराजगी
समीक्षा बैठक के क्रम में 2 जिलों के मुख्य विकास अधिकारी की अनुपस्थिति पर राज्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इतनी महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के दौरान भी अधिकारी अनुपस्थित है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारी अपने काम को लेकर कितने जागरूक हैं.