नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोले का रुद्राभिषेक किया गया. साथ ही मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र जाप भी किया गया. मंदिर के महंत श्री नारायण गिरी का कहना है कि अमित शाह भोले बाबा के भक्त हैं. मंदिर में ये कामना की गई है कि जल्द वो स्वस्थ हो जाएं और देश की सेवा करने के लिए वापस आ जाएं.
सबकी सुनते हैं भोलेनाथ
भगवान भोलेनाथ के अलग-अलग रूप हैं. वह कहीं दूधेश्वर के नाम से हैं, तो कहीं शिव, शंकर शंभू, अमरनाथ या महाकालेश्वर के नाम से हैं. मंदिर के महंत श्री नारायण गिरी का कहना है कि जिस भी रूप में हों, वह हर किसी की मनोकामना सुनते हैं. सब को यकीन है कि अमित शाह जल्द स्वस्थ होंगे और राष्ट्र की सेवा में पहले की तरह तत्परता से कार्य करेंगे. उनका कहना है कि जैसे ही देश ने अमित शाह के बीमार होने की खबर सुनी है, वैसे ही सब लोग काफी दुखी हैं. लेकिन भगवान दूधेश्वर सारे दु:ख दूर करेंगे.
महामृत्युंजय से मिटते सारे कष्ट
वहीं कहा जाता है कि महामृत्युंजय मंत्र से मृत्यु तक पास नहीं आ सकती है. मंदिर में कामना की गई कि सिर्फ गृहमंत्री ही नहीं बल्कि देश में हर व्यक्ति के पास से कोरोना दूर भाग जाए और इस संकट से सबको निजात मिल पाए.