नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीती 11 अगस्त भारतीय किसान संघ ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर किसानों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने की मांग की थी. संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बद्रीनारायण चौधरी के मुताबिक किसान संघ ने 31 अगस्त तक प्रधानमंत्री के जवाब की प्रतीक्षा की, लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आने पर किसान संगठन ने आंदोलन का आह्वान कर दिया.
देशभर में जिला मुख्यालयों पर भारतीय किसान संघ द्वारा 8 सितंबर को धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का आह्वान किया गया था. इसी क्रम में भारतीय किसान संघ के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष ओंकार त्यागी के नेतृत्व में संघ के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा. धरना प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में किसान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर के बाद आज करनाल में महापंचायत कर ताल ठोकेंगे किसान
किसान संघ के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष ओंकार त्यागी ने कहा कि किसान संघ लाभकारी मूल्य मिलने तक आंदोलन जारी रखेगा. यदि 10 दिन के अंदर भारत सरकार इस कदम के बाद भी कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आगे की रणनीति पर विचार कर आंदोलन को गति दी जाएगी.