नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिला प्रशासन कई मार्गों पर रूट डायवर्जन करने की तैयारी कर रहा है. कावंड यात्रा के कारण 22 जुलाई से ट्रैफिक को लेकर कुछ बदलाव होने जा रहे है.
22 जुलाई से किए जाएगे रूट डायवर्ट
कांवड़ यात्रा के दौरान 22 जुलाई से रूट डायवर्ट होने वाले हैं. 22 तारीख से सभी भारी वाहनों को नेशनल हाइवे 58 यानी मेरठ रोड पर जाने से रोक दिया जाएगा. इन वाहनों को 22 तारीख के बाद नेशनल हाईवे 9 से होकर गुजरना होगा. यही नहीं आने वाली 25 जुलाई से छोटे वाहनों को भी नेशनल हाईवे 58 पर जाने से रोक दिया जाएगा. छोटे वाहनों को भी नेशनल हाईवे 9 का ही इस्तेमाल करना होगा. कांवड़ यात्रा को सकुशल निपटाने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. वहीं सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी.
पुलिसकर्मी तैनात
आपको बता दें कि दिल्ली से मेरठ आवाजाही करने वाले लोगों के लिए नेशनल हाईवे 9 से गुजरना थोड़ा बहुत मुश्किल हो सकता है. क्योंकि नेशनल हाईवे 9 पर सारा ट्रैफिक डायवर्ट हो जाने की वजह से वहां जाम के आसार हैं.हालांकि फिलहाल दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने की वजह से कई जगहों पर, पिछले सालों के मुकाबले दिक्कत होने की सम्भावनाएं कम है, लेकिन फिर भी ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अलग से पुलिसकर्मी तैनात किए गए है. यह रूट परिवर्तन आने वाली 30 जुलाई यानी शिवरात्रि के दिन तक रहेगा.
चुनने होंगे ये रास्ते
दिल्ली के शाहदरा सीलमपुर, दिलशाद गार्डन से साहिबाबाद होकर अगर मेरठ जा रहे हैं तो इस रास्ते को अवॉइड करें. इसकी जगह अक्षरधाम से होकर नेशनल हाईवे 9 के रास्ते डासना होते हुए वाया हापुड़-मेरठ जाना होगा. यही रास्ता हरिद्वार के लिए भी अपनाना होगा.
वहीं अगर आप मेरठ से नेशनल हाईवे 58 के माध्यम से दिल्ली या गाजियाबाद या फिर नोएडा जा रहे हैं तो उसके लिए आप हापुड़ रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. डासना-मसूरी होते हुए गाजीपुर वाले रोड के माध्यम से दिल्ली जा सकते हैं.