नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मुरादनगर में पुनीत और निखिल नाम के दाे युवक रहते हैं. दोनों ग्रेजुएट हैं. दोनों के पास काेई काम नहीं था, लेकिन दोनों काे सिगरेट और बीड़ी पीने की लत थी. मुरादनगर की एक दुकान से उधार में बीड़ी सिगरेट पीते थे. धीरे-धीरे यह उधार 22 साै रुपये तक पहुंच गया.
ऐसे में दुकानदार ने तकादा करना शुरू किया. मगर दोनों युवक उधार नहीं चुका पा रहे थे. दुकानदार के दबाव के बाद इन लाेगाें ने उधार चुकाने का एक ऐसा आइडिया साेचा, जाे इन्हें जेल तक पहुंचा दिया. पुनित और निखिल ने लूट की साजिश रची. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने कुछ समय पहले शाैक के लिए तमंचा लिया था. उसी तमंचे से दोनों ने दुकानदार से आठ हजार रुपये नकद लूट लिए. जाते समय दुकान में रखे सिगरेट-बीड़ी भी साथ ले गए थे.
पढ़ेंः दंपती हत्याकांड : एक करोड़ के लिए हुई थी हत्या, शोरूम के मालिक और नौकर समेत चार गिरफ्तार
पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों सिर्फ सिगरेट और बीड़ी के लिए क्राइम कर रहे थे. पुलिस को शक है कि अगर दोनों आरोपी पकड़े नहीं जाते तो अन्य वारदात भी अंजाम दे सकते थे. आरोपियों से 69 साै नकद, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड के अलावा एक स्कूटी बरामद हुई है.