नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाज़ियाबाद में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को उमस से जहां एक तरफ राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ शहर की सड़कें तालाब में तब्दील होने लगी हैं. सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते गाज़ियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम स्थित शिप्रा सनसिटी के बाहर की सड़क धंस गई. सड़क धंसने से गहरा गड्ढा हो गया. सड़क धंसने बाद ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.
दिल्ली-NCR में इससे पहले भी सड़क धंसने के मामले सामने आ चुके हैं. बीते दिनों IIT फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंस गई थी. उसके 3 दिन बाद ही भीकाजी कामा प्लेस रिंग रोड की सड़क जमीन में धंस गई. इस मामले को लेकर दिल्ली जल बोर्ड और PWD के कर्मचारी एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे.
साइबर सिटी गुरुग्राम में भी बसई रोड पर एक जगह सड़क धंस गई थी. जिस समय सड़क का कुछ हिस्सा धंसा, उसी समय एक ट्रक भी वहां से गुजर रहा था और उसके पिछले दो टायर सड़क धंसने से बाहर निकल गए थे.
मूसलाधार बारिश के बाद मालवीय नगर के महर्षि दयानंद मार्ग पर करीब 10 से 15 फीट गड्ढा हो गया. जल बोर्ड की लापरवाही की वजह से सड़क जमीन में धंसने की बात सामने आई. अधिकारियों ने इस बार में कोई वजह नहीं बताई.