गाजियाबाद: जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में अपर जिला अधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई.
सड़क दुर्घटना रोकने के लिए बनाएं कार्य योजना
बैठक में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए बाध्य है.समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग की कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोका जा सके. और सड़कों से जुड़ी हुई सभी एजेंसी पूरे जनपद में सड़क गड्ढों को तत्परता के साथ ठीक करने की तेजी लाए.
यातायात नियमोंं का उलंघन करने पर कार्रवाई
अपर जिलाधिकारी सदर ने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि अधिकतर दुर्घटनाएं यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कारण घटित होती हैं. वहीं संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से पूरे जनपद में यातायात नियमों का कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अभियान चलाया जाए, जो वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
सड़क दुर्घटना के मामले का हो जल्द निस्तारण
शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सम्बन्धित अधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया है कि सार्वजनिक वाहनों से हुई दुर्घटनाओं से जुडे़ प्रकरणों के सम्बन्ध में पीड़ितों के आर्थिक सहायता के मामलों का निस्तारण तत्काल कराया जाए.
चलाया जाएं विभिन्न अभियान
बैठक में अपर जिलाधिकारी सदर ने कहा कि जनपद के यातायात को सुगम बनाने में जन सामान्य की अहम भूमिका है. परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बड़े स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाए.ऐसे में जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के माध्यम से बड़े स्तर पर कार्यक्रम संचालित कराए जाएं ताकि जनपद में समस्त वाहन चालक यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कर सकें.
स्कूलों से अनुबंधित वाहनों की हो जांच
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देश दिया है कि जिन स्कूलों में स्कूल वाहन एवं अनुबंधित वाहनों का संचालन किया जा रहा है. विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठकों का निरंतर रूप से आयोजन संपन्न कराया जाए. आयोजित बैठकों में यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बसों के द्वारा बच्चों की सुरक्षा को लेकर सभी मानक पूर्ण किए जा रहे हैं.
दुरुस्त की जाएं रेड लाइट, साइन बोर्ड और जेबरा क्रासिंग
शैलेन्द्र कुमार सिंह ने यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से सभी रेडलाइट, जेबरा क्रॉसिंग तथा अन्य साइन बोर्ड एवं अन्य कार्रवाई विभागीय अधिकारियों के माध्यम से तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जाए. दुर्घटना की दृष्टि से जनपद में जो ब्लैक स्पॉट हैं. वहां पर कम से कम दुर्घटनाएं संभव हो इसके लिए भी कार्य योजना बनाकर संबंधित अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.