ETV Bharat / city

साहिबाबाद: हफ्ते में 4 स्नैचिंग की वारदातों से सहमे लोग, प्रशासन से सिक्योरिटी की मांग

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 12:09 PM IST

गाजियाबाद के साहिबाबाद में लोग दिनदहाड़े हो रही स्नैचिंग की वारदातों से सहमे हुए हैं. लोगों की मांग है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दे और सिक्योरिटी की व्यवस्था करे.

snatching incidents sahibabad
दिनदहाड़े हो रही स्नैचिंग की वारदातें

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद में लगातार स्नैचिंग की वारदातें सामने आ रही हैं. एक हफ्ते में चौथा चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके में दिन दहाड़े बदमाश छीनाझपटी कर रहे हैं, जिससे इलाके के लोग सहमे हुए हैं.

2 दिन पहले की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें 2 बाइक सवार बदमाश, एक महिला के चेन छीनते हुए नजर आ रहे हैं. इस वारदात में रिचा नाम की महिला जख्मी भी हो गई हैं. इससे पहले इसी हफ्ते में दूसरी वारदातों के सीसीटीवी वीडियोज भी सामने आ चुके हैं.

4 स्नैचिंग की वारदातों से सहमे लोग

'बाहर निकलने में डर लगता है'

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हमने रिचा से बात की. उनका कहना है कि उन्हें घर से बाहर निकलने में अब डर लगने लगा है. दिन में भी लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे. 2 दिन पहले जो उनके साथ वारदात हुई, उसके बाद वो खौफजदा हैं.

लगातार हो रही स्नैचिंग

गुरुवार शाम को ही शालीमार गार्डन में एक अन्य महिला के साथ भी इसी तरह की चेन स्नैचिंग की वारदात हुई थी. यही नहीं बीते हफ्ते में वसुंधरा और राजनगर इलाके से भी दो अलग-अलग चेन स्नैचिंग की वारदातें सामने आ चुकी हैं.

1 हफ्ते में हुई 4 वारदातों से लोग सहम गए हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस तरफ ध्यान दें और सिक्योरिटी की व्यवस्था करें.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद में लगातार स्नैचिंग की वारदातें सामने आ रही हैं. एक हफ्ते में चौथा चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके में दिन दहाड़े बदमाश छीनाझपटी कर रहे हैं, जिससे इलाके के लोग सहमे हुए हैं.

2 दिन पहले की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें 2 बाइक सवार बदमाश, एक महिला के चेन छीनते हुए नजर आ रहे हैं. इस वारदात में रिचा नाम की महिला जख्मी भी हो गई हैं. इससे पहले इसी हफ्ते में दूसरी वारदातों के सीसीटीवी वीडियोज भी सामने आ चुके हैं.

4 स्नैचिंग की वारदातों से सहमे लोग

'बाहर निकलने में डर लगता है'

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हमने रिचा से बात की. उनका कहना है कि उन्हें घर से बाहर निकलने में अब डर लगने लगा है. दिन में भी लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे. 2 दिन पहले जो उनके साथ वारदात हुई, उसके बाद वो खौफजदा हैं.

लगातार हो रही स्नैचिंग

गुरुवार शाम को ही शालीमार गार्डन में एक अन्य महिला के साथ भी इसी तरह की चेन स्नैचिंग की वारदात हुई थी. यही नहीं बीते हफ्ते में वसुंधरा और राजनगर इलाके से भी दो अलग-अलग चेन स्नैचिंग की वारदातें सामने आ चुकी हैं.

1 हफ्ते में हुई 4 वारदातों से लोग सहम गए हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस तरफ ध्यान दें और सिक्योरिटी की व्यवस्था करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.