नई दिल्ली: दिल्ली में यूपीएससी अभ्यर्थी का शव पेड़ से लटका मिला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान का रहने वाला 21 वर्षीय छात्र प्रिलिम्स की परीक्षा पास करने के बाद मेन्स परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आया था. वह मुखर्जी नगर के पीजी में रहकर के मेन्स की तैयारी कर रहा था. 20 सितंबर को उसका शव लाइब्रेरी के पास स्थित वन क्षेत्र से बरामद हुआ.
मृतक छात्र की पहचान दीपक कुमार मीणा के रूप में की गई है और वह राजस्थान के दौसा जिले का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक, वह कई दिनों से लापता था. पुलिस को छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने का संदेह है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटी है. मृतक के पिता सीएल मीणा ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा हर रोज शाम को घर पर फोन करके बात करता था.
उन्होंने आगे बताया कि अंतिम बार घर पर उसकी 10 सितंबर को हुई थी. फिर 13 सितंबर तक उसका कोई फोन नहीं आया. इसपर वह दिल्ली पहुंचे और बेटे की तलाश शुरू की. बेटे के पीजी में जाने पर दूसरे लड़के ने बताया कि दीपक दो दिन से पीजी नहीं लौटा है. इसके बाद उन्होंने मुखर्जी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस द्वारा छानबीन करने पर उसका शव उस कोचिंग सेंटर के पास जंगल में पेड़ पर लटका मिला, जिसमें वह पढ़ता था. पुलिस अधिकारी के अनुसार दीपक का बैग भी पेड़ के पास ही लटका मिला. ऐसा अंदेशा है कि वह कोचिंग सेंटर से क्लास लेने के बाद ही जंगल की ओर चला गया था. हालांकि, शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें- NEET टॉपर की आत्महत्या मामले में बनी कमेटी, मेडिकल कॉलेजों में सुसाइड रोकने का देगी सुझाव