ETV Bharat / city

जम्मू-कश्मीर में मुरादनगर का लाल शहीद, शहादत के बाद गांव में गम का माहौल

शनिवार को देश का एक और वीर सपूत शहीद हो गया. गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित भिक्कनपुर गांव के रहने वाले बॉबी आतंकी हमले में शहीद हो गए. बॉबी श्रीनगर के अखनूर में तैनात थे. आतंकियों का मुकाबला करते हुए उनके गले में गोली लगी. अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Red martyr of Muradnagar in Jammu and Kashmir after martyrdom atmosphere of sorrow in village
Red martyr of Muradnagar in Jammu and Kashmir after martyrdom atmosphere of sorrow in village
author img

By

Published : May 7, 2022, 10:26 PM IST

नई दिल्ली : शनिवार को देश का एक और वीर सपूत शहीद हो गया. गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित भिक्कनपुर गांव के रहने वाले बॉबी आतंकी हमले में शहीद हो गए. बॉबी श्रीनगर के अखनूर में तैनात थे. आतंकियों का मुकाबला करते हुए उनके गले में गोली लगी. अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Red martyr of Muradnagar in Jammu and Kashmir after martyrdom atmosphere of sorrow in village
जम्मू-कश्मीर में मुरादनगर का लाल शहीद, शहादत के बाद गांव में गम का माहौल


आर्मी हेडक्वार्टर ने बॉबी के परिवार को शहादत की सूचना दी है. मुरादनगर के भिक्कनपुर निवासी बॉबी भारतीय सेना में कार्यरत थे. उनकी शहादत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. गांव में गम का माहौल है. शहीद के घर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. जवान की शहादत के बाद सबकी आंखें नम हैं.





नई दिल्ली : शनिवार को देश का एक और वीर सपूत शहीद हो गया. गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित भिक्कनपुर गांव के रहने वाले बॉबी आतंकी हमले में शहीद हो गए. बॉबी श्रीनगर के अखनूर में तैनात थे. आतंकियों का मुकाबला करते हुए उनके गले में गोली लगी. अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Red martyr of Muradnagar in Jammu and Kashmir after martyrdom atmosphere of sorrow in village
जम्मू-कश्मीर में मुरादनगर का लाल शहीद, शहादत के बाद गांव में गम का माहौल


आर्मी हेडक्वार्टर ने बॉबी के परिवार को शहादत की सूचना दी है. मुरादनगर के भिक्कनपुर निवासी बॉबी भारतीय सेना में कार्यरत थे. उनकी शहादत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. गांव में गम का माहौल है. शहीद के घर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. जवान की शहादत के बाद सबकी आंखें नम हैं.





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.