नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते जहां एक और पूरे देश में रोजगार ठप पड़े हुए हैं. तो वहीं दूसरी और मोबाइल रिचार्ज सेल्समेन और मोबाइल कंपनियों की चांदी हो रही है.
रिचार्ज डिस्ट्रीब्यूटर की चांदी
आजकल के हाईटेक युग में भी छोटे कस्बों और शहरों में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो डिजिटल ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल नहीं करते हैं. वह लोग मोबाइल रीचार्ज करवाने के लिए रिचार्ज डिस्ट्रीब्यूटर पर निर्भर रहते हैं. इसीलिए लॉकडाउन के चलते वह डिस्ट्रीब्यूटर के पीछे-पीछे चक्कर लगा रहे हैं.
लॉकडाउन के चलते बढ़ी इंटरनेट की खपत
मुरादनगर के मोबाइल रिचार्ज डिस्ट्रीब्यूटर राजकुमार कोरी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते लोग घरों में रहकर इंटरनेट और अपने परिवार दोस्तों से बातचीत करने के लिए कॉलिंग का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके चलते इंटरनेट और कॉलिंग रिचार्ज की खपत बढ़ गई है.
राजकुमार ने बताया कि कुछ लोग उनके घर मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए आते हैं और जहां भी वह जाते हैं. लोग उनके पीछे-पीछे भीड़ लगाना शुरु कर देते हैं. इसीलिए वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों का मोबाइल रीचार्ज करते हैं.