ETV Bharat / city

गाजियाबाद में रवि किशन ने बताया- 'ई बार यूपी में का बा' - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहला चरण और 14 फरवरी को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले और दूसरे चरण के विधानसभा चुनावों से पहले तमाम राजनीतिक दलों का फोकस पश्चिमी उत्तर प्रदेश बना हुआ है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 130 से अधिक विधानसभा सीटें हैं. पश्चिम को साधने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां ताकत झोंक दी हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गाजियाबाद में सियासी चहल-पहल काफी तेज (Political activity intensifies in Ghaziabad) हो गई है.

गाजियाबाद में रवि किशन
गाजियाबाद में रवि किशन
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 6:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन मंगलवार को गाजियाबाद पहुचे. शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए चुनाव प्रचार किया. रवि किशन ने भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के साथ रोड शो किया. रोड शो के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ दिखाई दी.

मीडिया से बातचीत के दौरान रवि किशन ने कहा कि गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग सवा लाख वोटों से जीत दर्ज करेंगे. पांच साल में योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान गाजियाबाद की हालत सुधरी है. ऐसे में 2017 विधानसभा चुनाव में जिस तरह से भाजपा ने पांचों सीटों पर जीत दर्ज की थी ठीक उसी तरह और अधिक वोटों से 2022 में भी भाजपा पांच विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

रवि किशन का राेड शाे.

इसे भी पढ़ेंः 'सुनो केजरीवाल..सुनो योगी' ट्विटर वॉर पर अरविंद, जनता ने उम्मीदों से भेजा, गाली-गलौज के लिए नहीं

रवि किशन ने कहा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) में भारतीय जनता पार्टी इस बार 325 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेल में मुख्तार बा, यूपी में डबल इंजन की सरकार बा, साइकिल न हाथी ना हाथ बा, ई बार यूपी में योगी आदित्यनाथ बा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद:भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन मंगलवार को गाजियाबाद पहुचे. शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए चुनाव प्रचार किया. रवि किशन ने भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के साथ रोड शो किया. रोड शो के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ दिखाई दी.

मीडिया से बातचीत के दौरान रवि किशन ने कहा कि गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग सवा लाख वोटों से जीत दर्ज करेंगे. पांच साल में योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान गाजियाबाद की हालत सुधरी है. ऐसे में 2017 विधानसभा चुनाव में जिस तरह से भाजपा ने पांचों सीटों पर जीत दर्ज की थी ठीक उसी तरह और अधिक वोटों से 2022 में भी भाजपा पांच विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

रवि किशन का राेड शाे.

इसे भी पढ़ेंः 'सुनो केजरीवाल..सुनो योगी' ट्विटर वॉर पर अरविंद, जनता ने उम्मीदों से भेजा, गाली-गलौज के लिए नहीं

रवि किशन ने कहा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) में भारतीय जनता पार्टी इस बार 325 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेल में मुख्तार बा, यूपी में डबल इंजन की सरकार बा, साइकिल न हाथी ना हाथ बा, ई बार यूपी में योगी आदित्यनाथ बा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.