नई दिल्ली/गाजियाबाद: रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने गाजियाबाद में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. दरअसल ये बैठक महानगर कांग्रेस कमिटी के कार्यालय पर 14 दिसंबर को होने वाली 'भारत बचाओ रैली' को लेकर की गई है. साथ ही रैली को सफल बनाने के लिए चर्चा भी की गई.
राजीव शुक्ला का बीजेपी पर हमला
प्रेस वार्ता के दौरान राजीव शुक्ला ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है, पहली बार विकास दर 4.5 प्रतिशत पर आ गई है. पिछले 45 सालों में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी आज की तारिख में है, महंगाई आसमान छू रही है, 120 से 150 रुपये किलो प्याज़ बिक रहा है और 60 रुपये प्रीति किलो टमाटर बिक रहा है. नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था गिरनी चालू हुई उसका असर बहुत ही निचले स्तर तक हो रहा है साथ ही शहरों में इसका असर देखने को मिल रहा है. इसी को लेकर आने वाले 14 दिसंबर को 'भारत बचाओ रैली' का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी.
राजीव शुक्ला ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू के जमाने में जो सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम लगाए गए थे, जिन से लाखों-करोड़ों लोगों को रोजगार मिलता था. केंद्र सरकार उन को बेचने की तैयारी में है, यहां तक कि रेलवे को भी बेचने की तैयाती चल रही है.