नई दिल्ली/गाजियाबाद: दीपावली के त्योहार से पहले अवैध पटाखों की बिक्री को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. इसी के तहत सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में छापेमारी कर करीब 50 लाख रुपए की कीमत के पटाखे जब्त किए गए.
ध्वनि और वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिये कदम
त्योहार के मौके पर ध्वनि और वायु प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर रोक को लेकर गाजियाबाद प्रशासन गंभीर है और इसमें कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. इसी के तहत सिटी मजिस्ट्रेट यशवर्धन श्रीवास्तव और पुलिस टीम ने छापेमारी की. सिहानी गेट थाना क्षेत्र के गोदाम में अवैध रूप से स्टॉक किए गए पटाखों की खेप सिटी मजिस्ट्रेट और उनकी टीम ने बरामद किया. बिना लाइसेंस के इन पटाखों को स्टॉक किया गया था.
सिटी मजिस्ट्रेट यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि त्योहार के मौके पर ग्रीन पटाखों की बिक्री की परमिशन दी गई है लेकिन इसके अलावा भी शहर में अवैध रूप से पुराने पटाखों को स्टॉक कर उनकी बिक्री की शिकायतें आ रही हैं. जिस पर गाजियाबाद का प्रशासन गंभीर है. उसके लिए समय-समय पर कार्यवाही कर रहा है. किसी भी हालत में अवैध पटाखों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी.