ETV Bharat / city

गाजियाबाद: होटल में चल रही थी रेव पार्टी, मैनेजर सहित 19 लोग गिरफ्तार - गाजियाबाद क्राइम

पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के होटल में चल रही रेव पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां भी उड़ाई जा रही थीं. 19 आरोपियों में होटल के मैनेजर का नाम भी दर्ज किया गया है.

Raid at rave party in Ghaziabad hotel 19 arrested
गाजियाबाद रेव पार्टी
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 9:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पॉश इलाके राजेंद्र नगर के ओयो होटल में रेव पार्टी कर रहे 19 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस रेव पार्टी में कम उम्र की लड़कियों से लेकर, युवक और अधेड़ उम्र के पुरुष भी मौजूद थे. मौके से भारी मात्रा में हुक्का, तंबाकू, शराब, बीयर के समेत अन्य नशे का सामान बरामद किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

19 आरोपी गिरफ्तार

मामले में गिरफ्तार किए गए 19 आरोपी दिल्ली से गाजियाबाद में रेव पार्टी करने के लिए आए थे. पुलिस के मुताबिक होटल के मैनेजर ने अवैध रूप से रेव पार्टी में नशे का सामान उपलब्ध करवाया था. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक रेव पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. 19 आरोपियों में होटल के मैनेजर का नाम भी दर्ज किया गया है.


बताया जा रहा है कि पुलिस और आबकारी विभाग को मुखबिर ने गुप्त सूचना दी थी. इसके बाद महिला पुलिस और आबकारी की महिला टीम के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान जब मैनेजर से शराब परोसने से संबंधित लाइसेंस मांगा गया तो वह भी उपलब्ध नहीं करवा पाया.

हालांकि पुलिस की तरफ से जारी किए गए प्रेस नोट में किसी भी महिला को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक मौके पर दो कम उम्र की लड़कियां मौजूद थीं, जो शराब परोस रही थीं. यह तमाम बातें अभी जांच का विषय भी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पॉश इलाके राजेंद्र नगर के ओयो होटल में रेव पार्टी कर रहे 19 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस रेव पार्टी में कम उम्र की लड़कियों से लेकर, युवक और अधेड़ उम्र के पुरुष भी मौजूद थे. मौके से भारी मात्रा में हुक्का, तंबाकू, शराब, बीयर के समेत अन्य नशे का सामान बरामद किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

19 आरोपी गिरफ्तार

मामले में गिरफ्तार किए गए 19 आरोपी दिल्ली से गाजियाबाद में रेव पार्टी करने के लिए आए थे. पुलिस के मुताबिक होटल के मैनेजर ने अवैध रूप से रेव पार्टी में नशे का सामान उपलब्ध करवाया था. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक रेव पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. 19 आरोपियों में होटल के मैनेजर का नाम भी दर्ज किया गया है.


बताया जा रहा है कि पुलिस और आबकारी विभाग को मुखबिर ने गुप्त सूचना दी थी. इसके बाद महिला पुलिस और आबकारी की महिला टीम के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान जब मैनेजर से शराब परोसने से संबंधित लाइसेंस मांगा गया तो वह भी उपलब्ध नहीं करवा पाया.

हालांकि पुलिस की तरफ से जारी किए गए प्रेस नोट में किसी भी महिला को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक मौके पर दो कम उम्र की लड़कियां मौजूद थीं, जो शराब परोस रही थीं. यह तमाम बातें अभी जांच का विषय भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.