नई दिल्ली/गाजियाबाद: सभी अस्पतालों में कोरोना वायरस की जानकारी के लिए अलग से पब्लिक रिलेशन ऑफिसर को नियुक्त किया जाएगा. इस संबंध में गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पांडे ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं. यही नहीं अस्पतालों को अलग से गाइडलाइन जारी करते हुए कहा जा रहा है कि रिसेप्शन के साथ-साथ अस्पतालों में कोरोना की इंक्वायरी का काउंटर बनाया जाए, जिससे किसी भी मरीज को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी पाने में असुविधा ना हो. जिला प्रशासन के मुताबिक फिलहाल गाजियाबाद में कोरोना वारयस के दो मामलों की पुष्टि हुई है.
प्राथमिक उपचार के लिए पीआर ऑफिसर
अक्सर यह देखा गया है कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों को प्राथमिक रूप से ट्रीटमेंट मिलने में कुछ देरी होती है. खासकर कोरोना जैसे वायरस को डायग्नोस करने में वक्त लग सकता है इसलिए गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने अलग से पीआर ऑफिसर कार्यरत करने का प्रावधान रखा है. जिससे कोरोना के लक्षण महसूस करने वाला मरीज सीधे संबंधित उपचार प्राथमिकता से पा सके.
प्राइवेट अस्पतालों को भी एडवाइजरी
प्राइवेट अस्पतालों को भी एडवाइजरी जारी करके कहा गया है कि किसी भी मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो उसको प्राथमिकता पर रखा जाए. किसी भी तरह की लापरवाही किसी भी मरीज को लेकर न बरती जाए.