नई दिल्ली: प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर गाजियाबाद के मोदीनगर में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केक काटा और भंडारे का आयोजन किया. उनका कहना है कि पार्टी के सभी नेता मिलजुल कर अध्यक्ष का जन्मदिन मना रहे हैं.
शिवपाल यादव का आज है 64वां जन्मदिन
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा मोदीनगर तहसील के सामने केक काटकर और भंडारे का आयोजन करते हुए मनाया है. इसकी अध्यक्षता प्रसपा के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह द्वारा की गई है. जन्मदिन कार्यक्रम में प्रसपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव चक्रपाणि यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता नाहर सिंह यादव और लोकसभा प्रभारी रहे सेवाराम कसाना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. ईटीवी भारत को प्रसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नाहर सिंह यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का 64वां जन्मदिन है. इसको पार्टी के सभी नेता मिलजुल कर मना रहे हैं. उनका जन्मदिन आज बसंत पंचमी के अवसर पर है, जिसको पूरा देश शुभ मानता है. वह सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष की लंबी उम्र की कामना करते हैं.
ये भी पढ़ेंःपुलिस हिरासत में दिशा रवि को मां और वकील से बात करने की मिली अनुमति
जोर शोर से हो रही है त्रिस्तरीय चुनावों की तैयारी
ईटीवी भारत को प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव चक्रपाणि यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिवस पर सभी ने किसानों की समस्या, महिलाओं की सुरक्षा, बेरोजगारी खत्म करने और सभी के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर प्रण लिया है. प्रसपा के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह का कहना है कि त्रिस्तरीय चुनावों की तैयारियों में पुरजोर तरीके से जुटे हुए हैं.