नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शनिवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा AIMIM नेता वारिस पठान का पुतला फूंका गया. बीते दिनों वारिस पठान द्वारा विवादित बयान दिया गया था, जिसे लेकर वारिस पठान का लगातार विरोध किया जा रहा है.
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि देश को वारिस पठान जैसे जहरीले बयान देने वाले नेताओं से सावधान रहना होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति के लिए AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. क्योंकि इस तरह के जहरीले बयान उनके सामने दिए जाते हैं, और वह चुप बैठे रहते हैं.
'वारिस पठान पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो'
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा सरकार से यह मांग करता है कि जिस तरह से पाक जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की के खिलाफ कार्रवाई हुई, उसे जेल भेजा गया. उसी तरह वारिस पठान पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल में डाल देना चाहिए और उन्हें आजीवन जनप्रतिनिधि बनाने से अयोग्य समझा जाना चाहिए.
परामर्श समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश में भाईचारा कायम होना चाहिए. हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई आपस में हैं भाई-भाई. देश के अंदर इंसान को बांटने का जो काम किया जा रहा है, ऐसे तत्वों के विरुद्ध सरकार को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की बयानबाजी ना करे.