नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह करीब 11 बजे से NH-58 को जामकर बैठे किसानों ने अब मेरठ से गाजियाबाद और गाजियाबाद से मेरठ दोनों साइड से खोल दिया है. इस दौरान किसान नेताओं का कहना है कि आज भारत बंद पूरी तरीके से सफल हुआ है.
भारत बंद के मद्देनजर सुबह 11 बजे से ही जनपद गाजियाबाद के दुहाई गांव के पास गाजियाबाद से मेरठ और मेरठ से गाजियाबाद दोनों तरफ का रोड बंद करके बैठे किसानों ने अब रास्ते को दोनों ओर से खोल दिया है, जिसकी वजह से सुबह से जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली है. तो वहीं दूसरी ओर किसान नेता आज के भारत बंद को सफल मान रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भारत बंदः किसानों ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को गाजीपुर बॉर्डर से वापस भेजा
ये भी पढ़ें- किसानों का 'भारत बंद', कुंडली बॉर्डर पर किसान की मौत, दिल्ली PCC अध्यक्ष को लौटाया
किसान नेता नेपाल सिंह का कहना है कि उन्होंने अब शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सड़क खोल दी है. इसके साथ ही वह आज के भारत बंद को सफल मानते हैं क्योंकि आज पूरी तरीके से भारत बंद रहा है.