ETV Bharat / city

मुरादनगर: ग्राम प्रधान पति की मेहनत रंग लाई, ग्रामीणों को जल्द मिलेगा स्वच्छ पानी - बड़का आरिफपुर

मुरादनगर के बड़का आरिफपुर गांव वासियों को जल्द ही स्वच्छ पानी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. क्योंकि बड़का आरिफपुर के ग्राम प्रधान पति ने लंबे प्रयास के बाद जल विभाग से गांव में टंकी लगवाने का प्रस्ताव पास करा लिया है.

Proposal passed to install tank in Muradnagar village of ghaziabad
Proposal passed to install tank in Muradnagar village of ghaziabad
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 12:54 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर कस्बे के बड़का आरिफपुर के ग्रामीणों को सालों से पीने के साफ पानी का इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है. गांव में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराया जाएगा. इस सब के पीछे बड़का आरिफपुर ग्राम प्रधान पति राकेश गौतम की मेहनत हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने प्रधान पति से की खास बातचीत.

बड़का आरिफपुर के ग्राम प्रधान पति राकेश गौतम ने बताया कि जब वह गांव के प्रधान बने थे, तभी से उनका लगातार प्रयास था कि गांव में शुद्ध जल की व्यवस्था की जाए, टंकी लगवाई जाए, जिससे कि घर-घर पानी पहुंचाया जा सके. इसके लिए वे सालों से प्रयास कर रहे थे, लेकिन अब पिछले 5 से 6 महीनों से उन्होंने प्रयास और भी तेज कर दिए थे और अब जाकर जल निगम की ओर से यह प्रस्ताव पास हुआ है.

ग्रामीणों को जल्द मिलेगा स्वच्छ पीने का पानी
50 लाख रूपये से होगा टंकी का निर्माणग्राम प्रधान पति राकेश गौतम ने बताया कि गांव में जल्दी टंकी लगाने का काम शुरू होगा और तकरीबन 50 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण होगा, पाइप लाइन द्वारा गांव के एक-एक घर तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया जाएगा. इस काम में जो सड़क खराब हो गई उसको जल निगम ही बना कर देगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बड़का आरिफपुर गांव में तकरीबन 35 सौ से अधिक की आबादी है जिसको इसका फायदा मिलेगा.नल खराब होने से नहीं मिलता था पानीइसका इसके साथ ही ग्राम प्रधान पति ने बताया कि अब से पहले गांव में ग्रामीणों को साफ पानी मिलने में दिक्कतें हो रही थी, क्योंकि गांव में नल खराब होती रहती थी, लेकिन अब टंकी का प्रस्ताव पास होना ग्राम वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर कस्बे के बड़का आरिफपुर के ग्रामीणों को सालों से पीने के साफ पानी का इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है. गांव में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराया जाएगा. इस सब के पीछे बड़का आरिफपुर ग्राम प्रधान पति राकेश गौतम की मेहनत हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने प्रधान पति से की खास बातचीत.

बड़का आरिफपुर के ग्राम प्रधान पति राकेश गौतम ने बताया कि जब वह गांव के प्रधान बने थे, तभी से उनका लगातार प्रयास था कि गांव में शुद्ध जल की व्यवस्था की जाए, टंकी लगवाई जाए, जिससे कि घर-घर पानी पहुंचाया जा सके. इसके लिए वे सालों से प्रयास कर रहे थे, लेकिन अब पिछले 5 से 6 महीनों से उन्होंने प्रयास और भी तेज कर दिए थे और अब जाकर जल निगम की ओर से यह प्रस्ताव पास हुआ है.

ग्रामीणों को जल्द मिलेगा स्वच्छ पीने का पानी
50 लाख रूपये से होगा टंकी का निर्माणग्राम प्रधान पति राकेश गौतम ने बताया कि गांव में जल्दी टंकी लगाने का काम शुरू होगा और तकरीबन 50 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण होगा, पाइप लाइन द्वारा गांव के एक-एक घर तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया जाएगा. इस काम में जो सड़क खराब हो गई उसको जल निगम ही बना कर देगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बड़का आरिफपुर गांव में तकरीबन 35 सौ से अधिक की आबादी है जिसको इसका फायदा मिलेगा.नल खराब होने से नहीं मिलता था पानीइसका इसके साथ ही ग्राम प्रधान पति ने बताया कि अब से पहले गांव में ग्रामीणों को साफ पानी मिलने में दिक्कतें हो रही थी, क्योंकि गांव में नल खराब होती रहती थी, लेकिन अब टंकी का प्रस्ताव पास होना ग्राम वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.