नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर कस्बे के बड़का आरिफपुर के ग्रामीणों को सालों से पीने के साफ पानी का इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है. गांव में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराया जाएगा. इस सब के पीछे बड़का आरिफपुर ग्राम प्रधान पति राकेश गौतम की मेहनत हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने प्रधान पति से की खास बातचीत.
बड़का आरिफपुर के ग्राम प्रधान पति राकेश गौतम ने बताया कि जब वह गांव के प्रधान बने थे, तभी से उनका लगातार प्रयास था कि गांव में शुद्ध जल की व्यवस्था की जाए, टंकी लगवाई जाए, जिससे कि घर-घर पानी पहुंचाया जा सके. इसके लिए वे सालों से प्रयास कर रहे थे, लेकिन अब पिछले 5 से 6 महीनों से उन्होंने प्रयास और भी तेज कर दिए थे और अब जाकर जल निगम की ओर से यह प्रस्ताव पास हुआ है.
मुरादनगर: ग्राम प्रधान पति की मेहनत रंग लाई, ग्रामीणों को जल्द मिलेगा स्वच्छ पानी - बड़का आरिफपुर
मुरादनगर के बड़का आरिफपुर गांव वासियों को जल्द ही स्वच्छ पानी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. क्योंकि बड़का आरिफपुर के ग्राम प्रधान पति ने लंबे प्रयास के बाद जल विभाग से गांव में टंकी लगवाने का प्रस्ताव पास करा लिया है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर कस्बे के बड़का आरिफपुर के ग्रामीणों को सालों से पीने के साफ पानी का इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है. गांव में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराया जाएगा. इस सब के पीछे बड़का आरिफपुर ग्राम प्रधान पति राकेश गौतम की मेहनत हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने प्रधान पति से की खास बातचीत.
बड़का आरिफपुर के ग्राम प्रधान पति राकेश गौतम ने बताया कि जब वह गांव के प्रधान बने थे, तभी से उनका लगातार प्रयास था कि गांव में शुद्ध जल की व्यवस्था की जाए, टंकी लगवाई जाए, जिससे कि घर-घर पानी पहुंचाया जा सके. इसके लिए वे सालों से प्रयास कर रहे थे, लेकिन अब पिछले 5 से 6 महीनों से उन्होंने प्रयास और भी तेज कर दिए थे और अब जाकर जल निगम की ओर से यह प्रस्ताव पास हुआ है.