नई दिल्ली/गाजियाबाद: गोविंदपुरम इलाके की सोसायटी में काम करने वाली 50 से ज्यादा महिला सफाई कर्मचारियों को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. इसके बाद सभी महिला सफाई कर्मचारी काफी परेशान हैं. आरोप है कि ठेकेदार की तरफ से इन्हें सैलरी के लिए चेक दिए गए थे, वे भी बाउंस हो गए हैं.
मामले की शिकायत गोविंदपुरम पुलिस चौकी में दी गई है. इसके बाद जांच की बात कही जा रही है. लॉकडाउन के बाद से अब तक सैलरी नहीं मिलने से महिला सफाई कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है.
चेक बाउंस होने की वजह
इनमें कई बुजुर्ग सफाई कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं सोसायटी से ठेका लेकर सफाई कर्मचारियों को काम पर लगाने वाले ठेकेदार का कहना है कि सोसायटी की तरफ से वादा किया गया था कि उनके अकाउंट में सोसायटी की तरफ से रकम जमा करा दी जाएगी. इसलिए महिलाओं को चेक दे दिए गए थे. मगर रकम नहीं जमा होने से चेक बाउंस हुए हैं.
यह भी पढ़ें- प्रिया रमानी के खिलाफ एमजे अकबर की मानहानि याचिका पर सुनवाई आज
सोसायटी में रोका सफाई कार्य
फिलहाल महिला सफाई कर्मचारियों ने संबंधित सोसायटी का काम पूरी तरह से रोक दिया है. सोसायटी की तरफ से मामले में कोई जवाब नहीं दिया गया है. कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उनका 3 से ज्यादा महीने का भी बकाया सोसायटी पर है.