नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते दिनों हवा में काफी सुधार देखने को मिला था. लेकिन फिर गाजियाबाद के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में बढ़ोतरी देखने को मिली है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.
![Pollution level increase in Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-pollution-level-rises-7206664_12032021100507_1203f_1615523707_420.jpg)
मौसम का मिजाज तो बदल रहा है, लेकिन बदलते मौसम के साथ हवा का मिजाज बदलने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 265 दर्ज किया गया है.
![Pollution level increase in Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-pollution-level-rises-7206664_12032021100507_1203f_1615523707_981.jpg)
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण स्तर पर एक नजर:
गाजियाबाद: 265
दिल्ली: 233
ग्रेटर नोएडा: 252
नोएडा: 208
गुरुग्राम: 274
गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 345 दर्ज किया गया है. जो कि अत्यंत खराब श्रेणी में है.
गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजर:
इंदिरापुरम: 232
वसुन्धरा: 251
संजय नगर: 233
लोनी: 345
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 344
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है, तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.